Xiaomi ने मंगलवार को भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi MIX 2 लांच कर दिया है. यह हैंडसेट फेस रेकग्निशन फीचर से लैस है. इस फोन में 5.99 इंच की 18:9 ऐस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले है.
यह फोन सुपर ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. फोन के रियर कैमरे का रिंग 18 कैरट गोल्ड का बना है. इस फोन की खासियत इसका हिडेन स्पीकर भी है.
फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX386 सेंसर वाला रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 3400mAh की बैटरी दी गयी है.
भारत में Mi MIX 2 स्मार्टफोन की कीमत 35,999 रुपये रखी गयी है. शाओमी का यह अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है, जिसे एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर बेचा जायेगा.
Xiaomi Mi MIX 2 के फीचर्स
- डिस्प्ले : 5.99 इंच
- रिजॉल्यूशन : 1080×2160 पिक्सल
- प्रोसेसर : ऑक्टाकोर
- रैम : 6 जीबी
- ओएस : एंड्रॉयड
- स्टोरेज : 128 जीबी
- फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्सल
- रियर कैमरा : 12 मेगापिक्सल
- बैटरी : 3400 mAh