पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेट्रोल-डीजल के आधार मूल्य को घटाने की आवश्यकता जताते हुए कहा है इसके पुनर्गणना की जरूरत है.मुख्यमंत्री ने तेल कीमतों पर चर्चा करते हुये कहा कि आधार मूल्य को घटाने की जरूरत है. उन्होंने कहा- हमारा आधार मूल्य 55 रुपये जबकि झारखण्ड का 51 रुपये है इस सबकी फिर से गणना किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा- एक बार पहले भी जब पेट्रोल और डीजल के दाम में बडी बढ़ोतरी हुई तो हम लोगों ने अपने राज्य में कुछ समय के लिए उसे कम किया था. बिहार उन राज्यों में से एक है जहां पेट्रोल और डीजल पर सबसे कम वैट लगता है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनसे गैस पाइप लाइन बिछाये जाने, बरौनी रिफाइनरी के विस्तार, गैस आधारित उर्वरक संयंत्र के बारे में बातें हुईं. इस संबंध में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में राज्य सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया.
बिहार के विकास के संबंध में पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान से काफी सार्थक और विस्तार से बातें हुई है. गैस पाइप लाइन बिछाये जाने के बारे में, बरौनी रिफाइनरी के विस्तार के बारे में, गैस पर आधारित उर्वरक प्लांट के बारे में बातें हुई. इस संबंध में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में राज्य सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया. नीतीश ने कहा, मैंने उनसे :केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री: कहा कि हमलोग बिजली और एलपीजी जब उपलब्ध करा रहे हैं तो केरोसिन तेल में कटौती करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को दूंगा, जिसके बदले में आर्थिक सहायता के रूप में हमलोगों को दो सौ से ढाई सौ करोड़ रुपये मिलेगा. केंद्र द्वारा बिहार के विकास को लेकर किए जा रहे सहयोग की चर्चा के क्रम में नीतीश ने कहा कि अपने ही राज्य के आरके सिंह ऊर्जा मंत्री बने हैं, उनसे भी मुलाकात हुई है और प्रदेश के विकास के लिये आपस में सार्थक चर्चा हुई है. नीतीश ने कहा कि हमारे ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी आपसी विकास पर चर्चा करना चाहते हैं, जिसे कई लंबित योजनाओं को आगे बढ़ाया जा सकेगा. बुनियादी क्षेत्र में कार्य प्रारंभ होगा.
यह भी पढ़ें-
लालू की बेटी मीसा भारती को पटना में दान में मिली करोड़ों की जमीन, सुशील मोदी का बड़ा खुलासा