12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए कर दी पत्नी की गला दबा हत्या, पति गिरफ्तार

चकाई के विशोडीह गांव की घटना जसीडीह के अंधरीगादर में था मृतका का मायका सरौन(चकाई) : चकाई प्रखंड क्षेत्र के विशोडीह गांव में रविवार को ससुरालवालों ने रूपा देवी नामक एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना को लेकर चकाई प्रखंड क्षेत्र के ही दुधनियां निवासी मृतका के मामा ने पुलिस को […]

चकाई के विशोडीह गांव की घटना
जसीडीह के अंधरीगादर में था मृतका का मायका
सरौन(चकाई) : चकाई प्रखंड क्षेत्र के विशोडीह गांव में रविवार को ससुरालवालों ने रूपा देवी नामक एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना को लेकर चकाई प्रखंड क्षेत्र के ही दुधनियां निवासी मृतका के मामा ने पुलिस को हत्या की सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस उक्त गांव पहुंची व लाश को कब्जे में लिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में रूपा देवी के पति सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव अंत्यपरीक्षण को भेजकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मृतक महिला के भाई झारखंड के जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर निवासी अशोक यादव ने बताया कि अपनी बहन रूपा की शादी वर्ष 2008 में चन्द्रमंडीह थाना के विशोडीह गांव निवासी स्व नुनेश्वर यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव के साथ की थी.
इस बीच उसने दो पुत्र बिपीन कुमार (5) तथा सचिन कुमार (3) को जन्म दिया. शादी के बाद से ही उसके ससुरालवालों ने दहेज के रूप में 50 हजार रुपया, बाइक और अंधरीगादर सड़क किनारे दो कट्ठा जमीन की मांग करने लगे थे. इसे लेकर रूपा को उसके पति सहित ससुराल पक्ष के लोग हमेशा प्रताड़ित करते थे. करीब छह माह पूर्व ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर रूपा अपने मायके चली आयी थी. कुछ दिन बाद पति सुरेंद्र यादव उसे लाने के लिये अंधरीगादर गांव पहुंचे. तब हम लोगों ने पंचायत आदि कर लोगों के समक्ष बात रखी थी.
पंचायत के दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने स्वीकार किया था कि अब इसे कोई भी व्यक्ति प्रताड़ित नहीं करेगा़ तब जाकर रूपा ससुराल विशोडीह आयी थी.
बीते रविवार की शाम दुधनियां निवासी मामा के द्वारा हमलोगों को घटना की सूचना मिलने पर यहां पहुंचे, तो रूपा का शव मिला. अशोक ने बताया कि मेरी बहन ससुराल आयी तो उसके पति सुरेंद्र यादव, सास बिरमा देवी, ननद सुशीला देवी, ननदोशी संजय यादव ने हत्या कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें