अहमदाबादः गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कांग्रेस की भाजपा विरोधी अभियान की हवा निकालते हुए पेट्रोल-डीजल पर चार फीसदी वैट घटाने का एेलान किया है. इसके साथ ही, पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें कम करने वाला गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है. हालांकि, पिछले बुधवार को ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस बात के संकेत दे दिये थे, लेकिन मंगलवार को उन्होंने वैट कटौती करने का ऐलान कर दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा कि वह र्इंधन पर लगने वाले वैट में चार फीसदी की कटौती कर रहे हैं. नये वैट की दर से गुजरात में पेट्रोल 2.93 रुपये जबकि डीजल 2.72 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जायेगा.
इसे भी पढ़ेंः जेटली-प्रधान ने राज्यों से पेट्रोल, डीजल पर वैट में कटौती की अपील की
हालांकि, खबरें यह भी आ रही हैं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की सोच रहे हैं. ऐसा हुआ तो महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीजल के दाम 2 से 3 रुपये प्रति लीटर तक घट सकते हैं. दरअसल, केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये कम करते हुए राज्यों से अपील की थी कि वे तेल उत्पादों से वैट घटायें, जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हो सके. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका ऐलान करते हुए कहा था कि हमने एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है. अब राज्यों की बारी है कि वे पेट्रोलियम उत्पाद पर वैट कम से कम 5 फीसदी तक कम करें.
We are cutting down VAT on fuel by 4%; price of petrol to come down by Rs 2.93, diesel by Rs 2.72: Gujarat CM Vijay Rupani pic.twitter.com/R7JSfjZXoe
— ANI (@ANI) October 10, 2017
केंद्र की इस अपील पर गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने तो सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, लेकिन कई राज्यों ने यह कहते हुए इसे नकार दिया कि उनके यहां वैट की दर पहले से ही बहुत कम है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो उल्टा केंद्र सरकार को ही सलाह दे दी थी. सोमवार को इस मुद्दे पर गेंद केंद्र सरकार के पाले में डालते हुए नीतीश ने केंद्र से पेट्रोलियम उत्पाद पर बेस प्राइस कम करने को कहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.