10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन्नान ने प्रधानमंत्री व अमित शाह के इस्तीफे की मांग की

कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की संपत्ति में कथित तौर पर बेतहाशा बढोतरी संबंधी मीडिया रिपोर्टों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है. सोमवार को विधानसभा परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन […]

कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की संपत्ति में कथित तौर पर बेतहाशा बढोतरी संबंधी मीडिया रिपोर्टों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है. सोमवार को विधानसभा परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री मन्नान ने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो तथा जब तक निष्पक्ष जांच के परिणाम सामने नहीं आ जाते हैं, तब तक प्रधानमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें.

उन्होंने कहा कि इसके पहले लालकृष्ण आडवाणी, माधव राव सिंधिया व अन्य नेताओं के खिलाफ आरोप लगे थे. उस समय उन लोगों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था तथा जब जांच के दौरान निष्पक्ष पाये गये थे, तो फिर उन्होंने पद स्वीकार किया था.

उन्होंने कहा कि यह बहुत आश्चर्यजनक है कि एक वर्ष में किसी के कारोबार में 16 हजार गुणा की वृद्धि दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि मोदी के तीन वर्ष के शासन काल के दौरान भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आये हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें