22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की फटकार गुजरी नागवार, दी जान

इसके बाद युवती ने जान देने की बात कही थी सुबह में गंगा स्नान करने का बहाना बना कर दोनों फतुहा गंगा घाट के लिए निकले थे साथ में छोटी बहन को भी ले लिया नगरनौसा. छोटी उम्र में प्यार की राह पर चलने की जिद ने एक युवक-युवती को आत्म हत्या करने पर मजबूर […]

इसके बाद युवती ने जान देने की बात कही थी
सुबह में गंगा स्नान करने का बहाना बना कर दोनों फतुहा गंगा घाट के लिए निकले थे
साथ में छोटी बहन को भी ले लिया
नगरनौसा. छोटी उम्र में प्यार की राह पर चलने की जिद ने एक युवक-युवती को आत्म हत्या करने पर मजबूर कर दिया़ यह ह्रदय विदारक घटना नगरनौसा बाजार की है. बताया जाता है कि नगरनौसा बाजार निवासी मुकेश ठाकुर की बड़ी बेटी पूनम कुमारी जो मैट्रिक की छात्रा थी, को अपने ही क्लासमेट नगरनौसा बाजार के ही पन्ना लाल यादव के पुत्र विशाल से पिछले कई महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों घरवालों से छिप कर मोबाइल पर प्यार भरी बातें किया करते थे.
स्थानीय लोगों की मानें तो रविवार की रात्रि में पूनम कुमारी अपने ब्यॉयफ्रेंड विशाल से मोबाइल पर बात कर रही थी. इसी दौरान उसकी मां वहां पहुंच गयी और उनकी बातें सुन ली. मां ने अपनी बेटी पूनम को जमकर खरी-खोटी सुनायी. स्थानीय लोगों की माने तो मां ने अपनी बेटी को परिवार का नाम मिट्टी में मिलाने की बात कहते हुए यहां तक कह दिया है कि ऐसी बेटी रहने से माई-बाप को क्या फायदा इससे अच्छा था कि बेटी मर जाती. मां की बात सुनकर पूनम गस्से में बोली कि ठीक है, मरने कहती हो तो मर जायेंगे.
इसके बाद रात्रि में ही पूनम ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विशाल को फोन करके सुबह गंगा स्नान करने के लिए फतुहा जाने की बात कही ओर इसके लिए गाड़ी की व्यवस्था करने का आग्रह किया. इतना कह कर पूनम ने फोन काट दिया और आत्महत्या करने का सारा प्लान कर लिया.
घरवालों को इस बात की भनक न लगे, इसके लिए पूनम ने अपनी छोटी बहन को भी साथ ले जाने का प्लान बना लिया. सुबह होते ही पूनम ने अपने घरवालों से कहा कि छोटी बहन मनीषा कुमारी को भी साथ ले जा रही है. उधर प्रेमी विशाल कुमार ने अपने एक अन्य क्लासमेट से उसकी अपाची गाड़ी गंगा स्नान करने फतुहा जाने के लिए मांगी.
विशाल को अपनी प्रेमिका पूनम के प्लान का पता नहीं थ. सुबह होने पर पूनम अपनी बहन के साथ गंगा स्नान करने के लिए फतुहा जाने के लिए घर से निकली. बाजार से निकलकर सड़क पर आने के बाद पूनम का ब्वाॅयफ्रेंड वहां अपाची बाइक लिये खड़ा था.
पूनम व उसकी छोटी बहन मनीषा उस अपाची गाड़ी पर बैठ कर फतुहा के लिए रवाना हो गयी. वहां पहुंचने के बाद तीनों गंगा नदी में कूद गये. मनीषा तो बच गयी, मगर पूनम व विशाल की मौत इस घटना में हो गयी. इस हृदयविदारक घटना से नगरनौसा बाजार में मातम पसरा हुआ है. दोनों परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें