14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेस्तरां में गोली चलानेवाला गिरफ्तार

कोलकाता. हरिदेवपुर में रेस्तरां के अंदर गोली चलाने की घटना में पुलिस ने प्रमुख अारोपी प्रदीप सेठ (32) को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से वारदात के दिन इस्तेमाल होने वाला फायर आर्म्स व एक कारतूस भी जब्त किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जुड़े अन्य आरोपी नकुल सापुई व […]

कोलकाता. हरिदेवपुर में रेस्तरां के अंदर गोली चलाने की घटना में पुलिस ने प्रमुख अारोपी प्रदीप सेठ (32) को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से वारदात के दिन इस्तेमाल होने वाला फायर आर्म्स व एक कारतूस भी जब्त किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जुड़े अन्य आरोपी नकुल सापुई व दीपंकर नस्कर को वारदात के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन गोली चलाने वाले प्रमुख शातिर बदमाश की पुलिस को तलाश थी.

गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने प्रदीप को रिजेंट पार्क इलाके से गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

ज्ञात हो कि दुर्गापूजा में दसमी की रात को हरिदेवपुर इलाके के बनर्जी पाड़ा में एक रेस्तरां के अंदर गोली चलाने की घटना घटी थी. यहां खाने की खराब क्वालिटी को लेकर सुरजीत हल्दार नामक एक ग्राहक व उसके दोस्तों के साथ रेस्तरां के मालिक का विवाद हो गया था. इसी दौरान बाहर से तीन युवक वहां आये और गुस्से में आकर चार राउंड हवाई फायरिंग की थी. खबर पाकर हरिदेवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और दो युवकों को गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें