जिले में शुरू हो गया ऑनलाइन आवेदन
बिहारशरीफ. सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी समितियों को अधिक लोकतांत्रिक बनाने के लिए बड़ी पहल की गयी है. इसके तहत ग्रामीण और किसान पैक्स सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. विभाग द्वारा मॉव ऐप बेवसाइट भी जारी कर दिया गया है, जो विगत 5 अक्तूबर से ही काम करना शुरू कर दिया गया है. पूर्व में ग्रामीणों व किसानों की बड़ी शिकायत रहती थी कि उनके पंचायत पैक्स अध्यक्ष द्वारा उन्हें पैक्स सदस्य नहीं बनाया जा रहा है. कई लोगों की शिकायत रहती थी कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा उनका आवेदन ही नहीं लिया जा रहा है.
इस मामले में विभाग भी मजबूर नजर आता था तथा संबंधित पैक्स अध्यक्षों की मनमानी के सामने किसी की कुछ नहीं चलती थी. विभाग द्वारा किये गये इस पहल से ग्रामीणों व किसानों में खुशी देखी जा रही है. लोगों का मानना है कि अब पैक्स अध्यक्ष किसी को बिना वाजिब करने के सदस्य बनाने से मना नहीं कर सकते है.
नये नियम के अनुसार जब कोई आवेदक सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन देता है, तो उसपर 15 दिनों के भीतर कार्रवाई होना निश्चित है. यदि पैक्स अध्यक्ष द्वारा आवेदक को सदस्य नहीं बनाया जाता है तो उसका वाजिब कारण बताना होगा. यदि कारण नहीं बताया जाता है अथवा आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो विभाग द्वारा आवेदक को संबंधित पंचायत का पैक्स सदस्य बना दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन :पैक्स सदस्य बनने के लिए आवेदक को विभाग द्वारा दिये गये बेवसाइट पर मौजूद आवेदन पत्र को सही-सही भरना अनिवार्य है.
आवेदक को अपने आवेदन के साथ आधार कार्ड, अपना बैंक खाता, हस्ताक्षर तथा पासपोर्ट साइज फोटो भी स्कैन कर डालना होगा. आवेदन के 15 दिनों के भीतर यदि उन्हें सदस्य नहीं बनाया जाता है, तो वे संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अथवा जिला सहकारिता पदाधिकारी के पास क्लेम करेंगे.
अधिकारियों व कर्मियों को मिलेगा प्रशिक्षण :सहकारिता विभाग द्वारा नयी योजना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. सोमवार को ही विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है.
इस प्रशिक्षण में जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित प्रखंड पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, कार्यपालक सहायक आदि भाग लेंगे. प्रशिक्षण में ऑन लाइन प्राप्त होने वाले आवेदनों पर उचित कार्रवाई करने संबंधी जानकारी तथा निर्देश दिये जायेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
विभाग के नये निर्देशानुसार सदस्यता वृद्धि अभियान को आगे बढ़ाया जायेगा. विभाग किसानों के हितों के लिए प्रयासरत है.
डॉ अमजद हयात वर्क, जिला सहकारिता पदाधिकारी, नालंदा