14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीढ़ियों से गिर कर युवक की मौत

राजगीर. रेलवे स्टेशन राजगीर के प्लेटफाॅर्म संख्या 01 पर सोमवार की सुबह एक युवक की मौत जीआरपी थाना के ठीक सामने हो गयी. युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के स्व. महेश यादव के 35 वर्षीय पुत्र विपिन यादव के रूप में किया गया है. बताया जाता है कि युवक कुल लोगों को ट्रेन चढ़ाने […]

राजगीर. रेलवे स्टेशन राजगीर के प्लेटफाॅर्म संख्या 01 पर सोमवार की सुबह एक युवक की मौत जीआरपी थाना के ठीक सामने हो गयी. युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के स्व. महेश यादव के 35 वर्षीय पुत्र विपिन यादव के रूप में किया गया है. बताया जाता है कि युवक कुल लोगों को ट्रेन चढ़ाने स्टेशन आया था. इसी दौरान स्टेशन के काउंटर से टिकट लिया और अपने लोगों को टिकट पहुंचाने जा रहा था.

इसी दौरान वह जीआरपी थाना के पास अचानक गिर गया. जिससे उसके सर से काफी खून बह रहा था. स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजगीर थाना के इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

वहीं जीआरपी थाना प्रभारी आरडी राय ने बताया कि युवक को फरका का बीमारी था. वह ओवरब्रिज की सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था. इसी दौरान वह सीढ़ियों से नीचे उतरने के क्रम में गिर गया. उसे तत्काल स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया. उधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुला हाल हो रहा है.

शराब कारोबारी के साथ तीन गिरफ्तार:हिलसा. पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब बिक्री करते कारोबारी के साथ तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है.

इस मौके से दस लीटर निर्मित शराब भी बरामद किया गया है. यह छापेमारी एसपी के निर्देश पर सभी थाना पुलिस द्वारा की जा रही है. थानाध्यक्ष आरके झा ने बताया कि बीते रविवार को गुप्त सूचना मिली थी थाना क्षेत्र के गजेंद्र बिगहा गांव के खंधा में शराब बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा उक्त खंधा में छापेमारी की गयी.

जहां से शराब बिक्री करते गजेंद्र बिगहा गांव निवासी शिव जी बिंद व शराब का सेवन करते गांव के ही रवींद्र बिंद, द्वारिका बिगहा गांव के अखिलेश सपेरा व जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के नईमा गांव के विनय सपेरा को गिरफ्तार किया गया. मौके पर से कारोबार शिवजी बिंद के पास से दस लीटर निर्मित शराब भी बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि कारोबारी शिवजी बिंद का पूर्व में भी अापराधिक इतिहास रहा है.

शराब बिक्री करने के अलावा लूट, डकैती, चोरी के अलग अलग थाने में कई मामला दर्ज हैं. कई बार जेल भी जा चुका है. इस संबंध में हिलसा थाना में सभी के खिलाफ बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम 2016 के तहत कांड दर्ज कर जेल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें