10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई :हवाई अड्डा के लिये जमीन अधिग्रहण के बाद प्रशासन कर रहा दखल, प्रशासन ने चलाया मकान तोड़ो अभियान

देवघर : हवाई अड्डा निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने सोमवार को कुंडा थाना क्षेत्र के भितिया गांव में जोरदार अभियान चलाया. अभियान के क्रम में गांव के दो दर्जन से अधिक मकानों को तोड़ा गया. हालांकि किसी भी विस्थापित परिवार के सदस्य ने किसी तरह का प्रशासनिक कार्य में न किसी तरह का हस्तक्षेप […]

देवघर : हवाई अड्डा निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने सोमवार को कुंडा थाना क्षेत्र के भितिया गांव में जोरदार अभियान चलाया. अभियान के क्रम में गांव के दो दर्जन से अधिक मकानों को तोड़ा गया. हालांकि किसी भी विस्थापित परिवार के सदस्य ने किसी तरह का प्रशासनिक कार्य में न किसी तरह का हस्तक्षेप किया गया अौर विरोध ही किया गया.
टूटने वाले कई मकान 300-350 वर्ष पुराने थे : विस्थापित उमाकांत पांडेय ने बताया कि प्रशासन द्वारा तोड़े गये कई मकान 300 से 350 वर्ष पुराने थे. जहां हमारे परिवार की गयीं. इन मकानों को टूटता देख मकान में रहने वाले परिवार के सदस्य मायूस नजर आ रहे थे.
नहीं मिला बेटी के लिए मुआवजा,चक्कर लगा कर थक गये : विस्थापित गौरी शंकर पांडेय ने बताया कि हवाई अड्डा निर्माण के लिए हमारा मकान भी आज ध्वस्त हो गया. उस समय गांव की दूसरी बच्चियों को भी जो विवाहित भी थी. उन्हें भी मुआवजा दिया गया. मगर जब मैं राजस्थान में पढ़ने वाली अपनी 24 साल की बेटी के लिए मुआवजे की मांग की, तो प्रशासन के अधिकारियों ने टाल-मटोल करना शुरू कर दिया. अब मकान भी जमींदोज हो गया है. ऐसे में पुत्री के विवाह को लेकर चिंता शुरू हो गयी है.
अब चांडहीह से बलिया चौकी के पास निकलेगी सड़क
हवाई अड्डा निर्माण को लेकर अब पांडेय दुकान से चांदडीह के लिए वाया भितिया गांव गुजरने वाली सड़क पर परिचालन नहीं होगा. प्रशासनिक सूत्रों की माने तो अब पांडेय दुकान से बलियाचौकी होते हुए चांडदीह तक परिचालन होगा. इसके लिए बलियाचौकी तक सड़क की मरम्मत का काम चल रहा है.
खुले आसमान के नीचे कई परिवार बना रहे थे खाना
देवघर. भितिया गांव में कई विस्थापित ऐसे थे. जो खुले आसमान के नीचे चूल्हे पर खाना पकाने को मजबूर थे. वहीं, कई परिवार ऐसे भी हैं जो टेंट लगा कर जीवन व्यतीत कर रहे हैं. उन परिवारों की महिला सदस्यों को घर उजड़ने के कारण शौचालय की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है.
कई ग्रामीणों को आज तक नहीं मिला मुआवजा
भितिया गांव में ही कई लोगों -शंकर पांडेय, पंकज पांडेय सुखदेव पांडेय, कामदेव पांडेय, नेपाल पांडेय, कार्तिक पांडेय, परमानंद पांडेय, शंकर पांडेय समेत कई विस्थापित मकान तोड़ने के क्रम में बेहद मायूस नजर आये.
अपर समाहर्ता कर रहे थे नेतृत्व
जिला प्रशासन के इस अभियान का नेतृत्व अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दुबे कर रहे थे. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल यादव, मोहनपुर सीअो राकेश तिवारी, देवघर सीअो जयवर्द्धन, कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन समेत एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी मौजूद थे.
उम्र जांच के लिए मेडिकल बोर्ड 11 को
इस संबंध में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि हवाई अड्डा निर्माण को लेकर कुंडा थाना क्षेत्र के कई मौजा में जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. जिस-जिस मौजा में जा रहे हैं. वहां वृक्ष, चापानल व अन्य वस्तुअों के बदले समुचित मुआवजा न मिलने की शिकायतें आ रही हैं. काफी संख्या में विस्थापितों के बच्चों के बालिग होने के बावजूद विस्थापितों की सूची में नाम न चढ़ने से पुनर्वास संबंधी मुआवजा न मिलने की शिकायत आ रही है. समस्या को देखते हुए प्रशासन ने 11 अक्तूबर को सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड लगाया जायेगा. जहां सिविल सर्जन की अोर से गठित बोर्ड द्वारा शिकायतकर्ताअों की उम्र की जांच की जायेगी. वहीं दूसरी अोर विस्थापितों के पुनर्वास व मुआवजा संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए जल्द ही मौजा वाइज कैंप लगाये जाने का निर्णय अपर समाहर्ता ने लिया है.
कहते हैं भू-अर्जन पदाधिकारी
जिला प्रशासन की अोर हवाई अड्डा के विस्थापितों को समुचित मुआवजा दिया जा चुका है. ऐसे में कोई भी विस्थापित कैसे वंचित रह सकता है. यदि है तो वो कार्यालय में अपने दस्तावेज पेश करें. उस पर विचार किया जायेगा.
– अनिल यादव, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें