Advertisement
पटना : समान कार्य-समान वेतन मामले में आदेश सुरक्षित
आत्मदाह की खबर से हलकान रही पुलिस भूमि विवाद से संबंधित एक मामले में हार के बाद दी थी धमकी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए अग्निशमन दल को भी हाईकोर्ट परिसर में किया गया था तैनात पटना : पटना उच्च न्यायालय ने भूमि विवाद से संबंधित एक मामले में हार के बाद अपने अधिवक्ता […]
आत्मदाह की खबर से हलकान रही पुलिस
भूमि विवाद से संबंधित एक मामले में हार के बाद दी थी धमकी
अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए अग्निशमन दल को भी हाईकोर्ट परिसर में किया गया था तैनात
पटना : पटना उच्च न्यायालय ने भूमि विवाद से संबंधित एक मामले में हार के बाद अपने अधिवक्ता की विरोधी पक्ष के अधिवक्ता से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायाधीश से मिलने का समय नहीं दिये जाने से नाराज याचिकाकर्ता द्वारा पूरे परिवार के संग हाईकोर्ट परिसर में आत्मदाह करने की खबर से पुलिस प्रशासन हलकान रही.
जानकारी के मुताबिक राजू कुमार सिंह, पिता स्व उपेंद्र नारायण सिंह, मानस मार्ग, मकान संख्या 185, 18 पाटलिपुत्र के निवासी जो वर्तमान में चित्रगुप्त नगर में रहते हैं, इनका भूमि विवाद से संबंधित एक मामला पटना हाईकोर्ट में चल रहा था. इसमें अदालत ने इनके विरोधी के पक्ष में फैसला सुनाया.
श्री कुमार का आरोप था कि इनके अधिवक्ता विरोधी पक्ष के पक्ष के अधिवक्ता से मिल गये थे, जिस कारण इनकी याचिका को खारिज कर दिया गया. याचिकाकर्ता ने अपनी शिकायत को लेकर पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मिलने की इच्छा व्यक्त करते हुए मिलने की अनुमति मांगी थी. परंतु उन्हें मुख्य न्यायाधीश से मिलने का समय नहीं मिल पाया. इसी से क्षुब्ध होकर राजू कुमार ने अपने पूरे परिवार के संग आत्मदाह करने की धमकी दे डाली.
आत्मदाह करने की खबर के बाद पटना पुलिस हरकत में आयी और सोमवार को 42 पुलिसकर्मियों, चार दंडाधिकारी एवं श्वान दस्ता को पटना हाईकोर्ट के सभी मुख्य द्वारों पर प्रतिनियुक्त किया गया. यह टीम हर आने-जाने वाले की जांच पड़ताल करने में जुटे रहे. किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन दल को भी हाईकोर्ट परिसर में तैनात किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement