22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

47.78 लाख रुपये के गबन का आरोपी पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार

देवघर: 47.78 लाख रुपये गबन के आरोपी सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के जरका-2 पैक्स अध्यक्ष विजय मंडल को नगर पुलिस ने को-ऑपरेटिव बैंक के समीप से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पैक्स अध्यक्ष को कोर्ट के निर्देश पर मंडल कारा भेज दिया गया. आरोपी पर धान खरीद की सरकारी राशि 47,78,364.11 रुपये के गबन का आरोप है. […]

देवघर: 47.78 लाख रुपये गबन के आरोपी सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के जरका-2 पैक्स अध्यक्ष विजय मंडल को नगर पुलिस ने को-ऑपरेटिव बैंक के समीप से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पैक्स अध्यक्ष को कोर्ट के निर्देश पर मंडल कारा भेज दिया गया. आरोपी पर धान खरीद की सरकारी राशि 47,78,364.11 रुपये के गबन का आरोप है.

कांड के आइओ नगर थाना के एसआइ कैलाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि विजय मंडल को-ऑपरेटिव बैंक के समीप घूम रहा है. इसके बाद अपराह्न करीब ढाई बजे सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे तथा उसे गिरफ्तार किया गया. वह कई माह से फरार चल रहा था.

डीसीओ ने 26 पैक्स अध्यक्षों पर दर्ज कराया था मामला : डीसी के निर्देश पर जिला सहकारी पदाधिकारी ने 19 दिसंबर 2016 को नगर थाना में अलग-अलग प्रखंडों के 26 पैक्स अध्यक्षों व सहायक प्रबंधकों के खिलाफ सरकारी राशि के दुरुपयोग सहित गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में आरोपियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 के धान अधिप्राप्ति की कुल दो करोड़ 53 लाख 18 हजार 661 रुपये के सरकारी राशि गबन किये जाने का आरोप है.

पांच आरोपी हैं जमानत पर : आइओ एसआइ कैलाश के मुताबिक कांड में पांच आरोपी पैक्स अध्यक्षों ने कोर्ट से जमानत ले रखा है. जमानत लेनेवाले पैक्स अध्यक्षों में पालोजोरी के बरजोरी पैक्स अध्यक्ष बोदी महतो, कांकी पैक्स अध्यक्ष शिवनारायण यादव, करौं प्रखंड के सिरसा पैक्स अध्यक्ष नीलकंठ तिवारी, डिंडाकोली पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद झा व सोनारायठाढ़ी पैक्स अध्यक्ष हसमत चौधरी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अन्य सभी पैक्स अध्यक्षों पर न्यायालय से वारंट निर्गत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें