22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा में 33 प्रतिशत छात्र भाग लिये

गुमला: झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से रविवार को तीन पालियों में इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा गुमला में शांतिपूर्वक संपन्न हुई. गुमला में आयोजित इस परीक्षा के लिए डीएवी स्कूल गुमला, डॉन बोस्को स्कूल गुमला, इंटर महिला कॉलेज गुमला, लुथेरान उवि गुमला, एसएस बालिका उवि गुमला, एसएस प्लस टू उविगुमला, संत […]

गुमला: झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से रविवार को तीन पालियों में इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा गुमला में शांतिपूर्वक संपन्न हुई. गुमला में आयोजित इस परीक्षा के लिए डीएवी स्कूल गुमला, डॉन बोस्को स्कूल गुमला, इंटर महिला कॉलेज गुमला, लुथेरान उवि गुमला, एसएस बालिका उवि गुमला, एसएस प्लस टू उविगुमला, संत इग्नासियुस उवि गुमला, संत पात्रिक उच्च विद्यालय गुमला, सरस्वती विद्या मंदिर गुमला तथा कॉन्वेंट उच्च विद्यालय गुमला परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.

कुल 886 पदों के लिए आयोजित इंटर स्तरीय विभिन्न पदों की नियुक्ति परीक्षा में गुमला में बनाये गये परीक्षा केंद्र में 33 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया. उर्सूलाइन कांवेंट में प्रथम पाली के उपरांत द्वितीय पाली की परीक्षा में एक परीक्षार्थी ने परीक्षा नहीं दी.

परीक्षा को कदाचार मुक्त व सफलतापूर्वक आयोजन करने के निमित तीन उड़नदस्ता दल की टीमें एवम प्रत्येक केंद्र के लिए एक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे. इसके अतिरिक्त नोडल पदाधिकारी के रूप में परियोजना निदेशक आइटीआइ कृष्ण किशोर, उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा पल-पल की जानकारी व आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे. इधर, परीक्षा शुरू होने के बाद गुमला उपायुक्त श्रवण साय ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर जांच की. वे कई छात्र के पास पहुंचे और उनका प्रवेश पत्र की भी जांच करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने केंद्राधीक्षकों से मिलकर परीक्षा शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त कराने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें