11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमानत पर छूटी महिला की हत्या

मनाम हत्याकांड. पति की हत्या के आरोप में चार साल से जेल में थी माल्या गौनाहा : चर्चित मनाम हत्याकांड की अभियुक्त सह मनाम की पत्नी माल्या खातून की हत्या कर दी गयी है. घटना शनिवार की देर रात की है. हाल ही में माल्या खातून अपने पति की हत्या के मामले में चार साल […]

मनाम हत्याकांड. पति की हत्या के आरोप में चार साल से जेल में थी माल्या
गौनाहा : चर्चित मनाम हत्याकांड की अभियुक्त सह मनाम की पत्नी माल्या खातून की हत्या कर दी गयी है. घटना शनिवार की देर रात की है. हाल ही में माल्या खातून अपने पति की हत्या के मामले में चार साल जेल में रहने के बाद जमानत पर छुट कर घर आयी थी. इस बीच संदिग्ध हालत में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थानाध्यक्ष रणवीर झा ने बताया कि मृतका अपने पति की हत्या के आरोप में चार साल जेल की सजा काट कर जमानत पर छूटी थी और घर पर ही रह रही थी. इस बीच, परिवार में विवाद के दौरान उसे मारपीट की गयी. इसके बाद अस्पताल में ले जाने के बाद उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका के पैर व माथे पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं.
इस मामले में पुलिस छानबीन व प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है. पुलिस के अनुसार वर्ष 2013 में मनाम मियां की हत्या उसकी पत्नी माल्या खातून ने अपने पुरुष ड्राइवर मित्र सिद्धू मियां के सहयोग से रात में सोने के क्रम में कुल्हाड़ी से काटकर कर दी थी. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने छानबीन शुरू की.
इस मामले की चश्मदीद गवाह मृतक मनाम मियां की दस वर्षीय पुत्री रीना खातून बनी. उसने पुलिस को बयान दिया कि उसकी आंखों के सामने ही उसके पिता की हत्या उसकी मां माल्या खातून और ड्राइवर सिद्धू मियां ने कर दी थी. किंतु भय के कारण वह उस समय कुछ बोल नहीं पायी थी.
इसी बयान के आधार पर पुलिस ने कांड दर्ज करते हुए प्रेमी-प्रेमिका को जेल भेज दिया था. चार साल जेल की सजा काट कर वह घर लौटी थी. इस बीच परिजनों के साथ विवाद एवं मारपीट के बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया है. जिसकी छानबीन में पुलिस जुट गयी है.
एक दिन में हत्या की दो घटनाओं से दहशत में जिलेवासी
जिले में इन दिनों आपराधिक वारदातों की झड़ी लग गयी है. लूट, अपहरण, चोरी, रेप, हत्या जैसे मामले अमूनन हर रोज घटित हो रहे हैं. इधर रविवार को भी दो हत्या के मामले सामने आये. मझौलिया के अहवर शेख पंचायत में जहां दुग्ध विक्रेता योगी शर्मा की हत्या लाठी से पीटकर कर दी गयी. वहीं गौनाहा में माल्या खातून की हत्या ने पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें