19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढे में डूबने से युवक की मौत

योगापट्टी. कौलापुर गांव में बाढ़ के पानी के आने से गड्ढा बन गया था. इसमें शौच के क्रम में डूबने से 12 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कौलापुर निवासी हरेराम यादव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया गया कि सुबह में शौच के क्रम […]

योगापट्टी. कौलापुर गांव में बाढ़ के पानी के आने से गड्ढा बन गया था. इसमें शौच के क्रम में डूबने से 12 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कौलापुर निवासी हरेराम यादव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है.
परिजनों ने बताया गया कि सुबह में शौच के क्रम में पानी भरे गड्ढे में जाकर गिर गया और गड्ढा होने का कारण नीतेश निकल नहीं पाया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सूचना पर योगापट्टी सीओ शंभूनाथ राम व नवलपुर थाना प्रभारी राजमणि मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.
सीओ शंभूनाथ राम ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि आपदा से मिलने वाली सहायता राशि जल्द मुहैया कराने की बात कही. नितेश की मौत से आसपास के गांव में मातम छाया है. इधर नितेश के परिजनों रो-रो के बेहाल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें