17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में स्वच्छ भारत के नाम पर हो रही सरकारी राशि की बंदरबांट: केडी सिंह

लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड की खूरा पंचायत को ओडीएफ घोषित होने के मामले में नया मोड़ आ गया है. भाकपा के प्रदेश सचिव केडी सिंह ने रविवार को बताया कि उपायुक्त लातेहार प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपने अधिकारियों-कर्मचारियों को बचाने के लिए बरवाडीह निवासी रमेश कुमार गुप्ता को असामाजिक तत्व बताया. श्री सिंह ने […]

लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड की खूरा पंचायत को ओडीएफ घोषित होने के मामले में नया मोड़ आ गया है. भाकपा के प्रदेश सचिव केडी सिंह ने रविवार को बताया कि उपायुक्त लातेहार प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपने अधिकारियों-कर्मचारियों को बचाने के लिए बरवाडीह निवासी रमेश कुमार गुप्ता को असामाजिक तत्व बताया. श्री सिंह ने कहा कि जिले में आनन फानन में शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि ओडीएफ जिला घोषित हो, लेकिन गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है.

ओडीएफ का श्रेय लेने की होड़ में घटिया शौचालयों का निर्माण बिचौलये द्वारा कराया जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर लातेहार में सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है तथा गलत आंकड़े सरकार को भेजे जा रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि इस मामले से वे केंद्र सरकार को भी अवगत कराने के लिए पत्राचार करेंगे.

मालूम हो कि खूरा में कुल 753 शौचालयों का निर्माण कराया गया था जिसमें भरी अनियमितता बरती गयी थी. इस मामले में समाजसेवी रमेश कुमार गुप्ता ने झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करायी थी. उपायुक्त की रिपोरर्ट एवं हलफनामे के बाद हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें