19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदर नदी के दुर्गापुर बैराज में डूबने से दो स्कूली छात्रों की मौत

दुर्गापुर/बांकुड़ा : दामोदर नदी के दुर्गापुर बैराज में रविवार की दोपहर अंगदपुर पुरसा निवासी तथा अंगदपुर हाइ स्कूल की 11वीं कक्षा के छात्र विशाल बाउरी (17) तथा रोहित साहनी (17) की मौत स्नान करने के दौरान डूबने से हो गयी. जबकि उनका सहपाठी रंजन बागदी बच गया. बड़जोडा थाना पुलिस ने स्थानीय निवासियों तथा मछुआरों […]

दुर्गापुर/बांकुड़ा : दामोदर नदी के दुर्गापुर बैराज में रविवार की दोपहर अंगदपुर पुरसा निवासी तथा अंगदपुर हाइ स्कूल की 11वीं कक्षा के छात्र विशाल बाउरी (17) तथा रोहित साहनी (17) की मौत स्नान करने के दौरान डूबने से हो गयी. जबकि उनका सहपाठी रंजन बागदी बच गया.
बड़जोडा थाना पुलिस ने स्थानीय निवासियों तथा मछुआरों की मदद से दोनों शवों को निकाला. शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया. मृतकों के परिजनों में मातम है. पुलिस के अनुसार रोहित तीन रोड यूनिट, दुर्गापुर- सात का निवासी था.
पुलिस के अनुसार तीन छात्र अपने-अपने घरों से एक साथ कंप्यूटर क्लॉस के लिए निकले थे. कंप्यूटर क्लॉस करने के बाद तीनों दामोदर नदी में स्नान करने के लिए दुर्गापुर बैराज के तीन नंबर गेट के पास पहुंच गये.
स्नान करने के दौरान विशाल बाउरी और रोहित सहानी गहरे पानी में डूब गये. उनके साथी रंजन बागदी के शोर मचाने पर स्थानीय निवासियों तथा मछुआरों ने नदी में उनकी तलाश शुरू की.काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव नदी से बाहर निकाले जा सके.
मायापुर निवासी रंजन ने बताया कि दोनों पानी में स्नान कर रहे थे. पानी का बहाव और गहराई का अंदाजा उनके दोस्तों को नहीं होने के कारण वे पानी में डूब गये. शोर मचाने के बाद मछुआरों ने उनके दोस्तों को बचाने की कोशिश भी की. लेकिन उन लोगो को बचाया नहीं जा सका.
खबर पाकर दुर्गापुर से कोक ओवेन थाना पुलिस के साथ मृतक विशाल बाउरी की मां सरस्वती बाउरी व पिता बबलू बाउरी एवं मृतक रोहित सहानी के पिता अजय सहानी भी पहुंचे. दोनों अपने-अपने परिवार के इकलौते बेटे थे.
उनके परिजन जमीन पर सिर पटक-पटक कर रोने लगे. मृत विशाल की मां सरस्वती ने बताया कि हॉर्ट में दर्द होने के कारण उसके बेटे का इलाज चल रहा था. सुबह नाश्ता कर कंप्यूटर क्लॉस के लिए निकला था. दवा खाना भूल गया था. वह उनका इकलौता बेटा था. अब उन लोगो का सहारा कौन बनेगा?
मृतक रोहित के पिता अजय सहानी ने बताया कि उनके इकलौते बेटे के चले जाने से उनकी पूरी दुनिया ही उजड़ गयी है. उन्होंने कहा कि दुर्गापुर बैराज में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.प्रशासन को इस मामले में ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि और किसी की मौत न हो सके.
मेयर दिलीप अगस्ती ने कहा कि इस संबंध में ठोस कदम उठाया जायेगा ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें