13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संडे पर बनजेमारी कोलियरी में हड़ताल

बिना कांटा किये साइडिंग में कोयला गिराने पर रोकी ट्रांसपोर्टिंग भी कोलियरी प्रबंधक के साथ वार्ता के बाद एक सप्ताह की मोहलत दी रूपनारायणपुर : सभी श्रमिकों को संडे ड्यूटी की बुकिंग करने की मांग के समर्थन में सालानपुर क्षेत्र की बनजेमारी कोलियरी में रविवार की सुबह की शिफ्ट में किसी भी श्रमिक ने हाज़िरी […]

बिना कांटा किये साइडिंग में कोयला गिराने पर रोकी ट्रांसपोर्टिंग भी
कोलियरी प्रबंधक के साथ वार्ता के बाद एक सप्ताह की मोहलत दी
रूपनारायणपुर : सभी श्रमिकों को संडे ड्यूटी की बुकिंग करने की मांग के समर्थन में सालानपुर क्षेत्र की बनजेमारी कोलियरी में रविवार की सुबह की शिफ्ट में किसी भी श्रमिक ने हाज़िरी नहीं बनायी और कोलियरी में दोनों वे ब्रिज खराब होने के कारण बिना वजन किये साईिडंग में कोयला गिराने का विरोध करते हुए ट्रांसपोर्टिंग भी बंद कर दी.
तत्काल प्रबंधक यूबी चौधरी कोलियरी पहुंचे और श्रमिक नेताओं के साथ बैठक कर इन मुद्दों को सुलझाने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा. उनके अनुरोध पर सुबह 10 बजे कोलियरी में स्थिति सामान्य हुयी.
एटक नेता विजय शंकर सिंह, बीएमएस नेता घनश्याम सिंह, आईएनटीटीयूसी नेता शेषनाथ गिरि, टीयूसीसी नेता श्यामल दत्ता आदिा उपस्थित थे.
नेताओं ने कहा कि एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं होता है तो पुन: आंदोलन किया जायेगा. बनजेमारी कोलियरी में कुल श्रमिकों की संख्या 320 है. पिछले तीन माह से बारी-बारी से 243 श्रमिकों को संडे का ड्यूटी बुकिंग की जा रही है. रविवार को श्रमिकों ने सभी को ड्यूटी देने की मांग रख दी. इसके बाद सुबह छह बजे से शुरू पहली पाली और आठ बजे से शुरू जेनरल पाली के श्रमिकों ने हाज़री नहीं बनायी. ब्रिज क्लर्क सहित सभी ने हड़ताल कर दी.
मोहनपुर कोलियरी से ट्रांसपोर्ट हो रहे कोयला को बिना किसी कागजात जमा किये, सीधे कोयला साइडिंग में जमाकिया जाने लगा. श्रमिकों ने इसका विरोध करते हुए ट्रांसपोर्टिंग बंद करा दी. उन्होंने कहा कि मोहनपुर से कोयला लाने के क्र म में रास्ते मे कोयले की चोरी हो रही है या नहीं इसकी जांच के बगैर ही कोयला साईिडंग में जमा हो रहा है. यह गलत है.
सनद रहे कि पिछले दस दिनों से बनजेमारी कोलियरी क ी दो कांटा मशीन खराब है. जिसके कारण डंपर चालक वे ब्रिज क्लर्क को सिर्फ कोयला रिसीविंग का कागज देकर साइडिंग में कोयला लेकर जा रहे है. इस आंदोलन की सूचना मिलते ही प्रबंधक श्री चौधरी ने श्रमिक नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक और एजेंट दोनों छुट्टी पर हैं. उनके आते ही संडे बुकिंग के मुद्दे पर बात की जायेगी. बिना कांटा के सीधे साईडिंग में कोयला ले जाने का आदेश उपर से है.
इसपर नेताओं ने वे ब्रिज क्लर्क को बिना कांटा के कोयला साईडिंग में जाने देने का लिखित आदेश देने को कहा. प्रबंधक ने लिखित आदेश दिया. जिसके उपरांत आंदोलन समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें