22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों की प्रतिभा कुंद कर रही व्यवस्था

शिक्षा व खेल विभाग की लापरवाही से खेल की दुनिया में कैरियर बनाने में आ रही बाधा नवादा नगर : अपनी प्रतिभा के दम पर स्कूल की चहारदीवारी से निकल कर जिलास्तरीय खेलों में सफलता के झंडे गाड़नेवाले खिलाड़ियों के आगे की सफर में खेल व्यवस्था बाधा बन रही है. नौ से 24 अक्तूबर तक […]

शिक्षा व खेल विभाग की लापरवाही से खेल की दुनिया में कैरियर बनाने में आ रही बाधा
नवादा नगर : अपनी प्रतिभा के दम पर स्कूल की चहारदीवारी से निकल कर जिलास्तरीय खेलों में सफलता के झंडे गाड़नेवाले खिलाड़ियों के आगे की सफर में खेल व्यवस्था बाधा बन रही है. नौ से 24 अक्तूबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में राज्यस्तरीय मुकाबला होना है. इन मुकाबलों के लिए जिलास्तर पर सफल होनेवाले खिलाड़ियों को भेजा जाना है.
लेकिन, अब तक कई इवेंटों के लिए खिलाड़ियों के आधार कार्ड, उम्र प्रमाणपत्र, विद्यालय की उपस्थिति पंजी, पिछले सत्र का रिजल्ट आदि खेल कार्यालय नहीं पहुंचाये गये हैं. इसके कारण उत्साहित खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पा रहे हैं. 31 अगस्त तक जिले में हुई प्रतियोगिता में बेहतर करनेवाले खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय खेल के लिए चुना गया था.
इतने दिन बीत जाने के बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा खेल कार्यालय को खिलाड़ियों के जरूरी कागजात उपलब्ध नहीं कराये गये़ आठ अक्तूबर से सारण में होनेवाली क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के चयन के बाद नाम बदले जाने की शिकायत पर खिलाड़ियों ने हरिश्चंद्र स्टेडियम स्थित खेल कार्यालय में हंगामा भी किया था. जिला खेल विभाग द्वारा कराये गये जिलास्तरीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को राज्यस्तर पर होनेवाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाना है. विभिन्न आयु वर्ग के क्रिकेट मैचों का मुकाबला आठ से 17 अक्तूबर तक सारण में, ताइक्वांडो अंडर 14, 17, 19 आयु बालक बालिका का मैच 12 से 14 अक्तूबर तक गोपालगंज में, एथलेटिक्स बालक नौ से 13 अक्तूबर तथा बालिका वर्ग के मैच 12 से 14 अक्तूबर तक पटना में होने हैं.
बैडमिंटन की प्रतियोगिता 14 से 16 अक्तूबर तक मुजफ्फरपुर तथा 24-25 अक्तूबर को भोजपुर में कुश्ती प्रतियोगिता करायी जायेगी. लेकिन, अब तक खिलाड़ियों के दस्तावेज खेल कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराये गये है. राज्यस्तर पर जाने के लिए खिलाड़ियों के आधार कार्ड, परिचय पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पिछले वर्ग के अंक पत्र तथा अध्ययन वर्ग की उपस्थिति प्रमाण पत्र तीन प्रति में जिला कार्यालय में जमा करना है. इसके लिए खेल विभाग द्वारा संबंधित स्कूलों को पत्र या मोबाइल से सूचना दिये जाने की बात कही जा रही है.
बावजूद अब तक कागजात जमा नहीं कराये जा सके हैं, जो स्पष्ट रूप से स्कूल प्रबंधन द्वारा खिलाड़ियों की प्रतिभा को कुंद करने की साजिश कही जा सकती है. क्रिकेट के खिलाड़ियों ने सूची को सार्वजनिक नहीं करते हुए अंत समय में चहेतों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भेजे जाने का आरोप लगाया है.
खिलाड़ियों ने कहा कि विभाग द्वारा ट्रायल के बाद फाइनल सूची जारी नहीं की गयी. बाद में जारी सूची के आधार पर स्टेडियम में एकेडमी की ओर से खेलनेवाले खिलाड़ियों को प्रमुखता देते हुए अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग के लिए चयन कर लिया गया है. सारण में होनेवाली प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन में धांधली का आरोप लगानेवाले खिलाड़ियों ने हंगामा भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें