19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे बाद भी सिर कटी लाश की शिनाख्त नहीं

शनिवार को शिवन गांव के पश्चिम बधार स्थित लोकनाथपुर राजवाहा के चाट से बरामद हुई थी युवती की सिर कटी लाश करगहर : शनिवार को शिवन गांव के पश्चिम बधार स्थित लोकनाथपुर राजवाहा के चाट से बरामद युवती की सिर कटी लाश की शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस ने करगहर थाना व आसपास के थाने […]

शनिवार को शिवन गांव के पश्चिम बधार स्थित लोकनाथपुर राजवाहा के चाट से बरामद हुई थी युवती की सिर कटी लाश
करगहर : शनिवार को शिवन गांव के पश्चिम बधार स्थित लोकनाथपुर राजवाहा के चाट से बरामद युवती की सिर कटी लाश की शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस ने करगहर थाना व आसपास के थाने से गायब नवविवाहिता व शादी की नीयत से अपहरण की गयी लड़की के परिजनों को बुला कर शव का पहचान कराया लेकिन उनमें से किसी के द्वारा शव की पहचान नहीं की जा सकी.
रविवार को पुलिस को सिढी ओपी के बकसडा गांव से एक माह पूर्व गायब एक तीस वर्षीय महिला की गायब होने की सूचना मिली. हालांकि इस मामले में महिला के परिजनों द्वारा सिढी ओपी में एक माह पूर्व ही गायब होने की लिखित सूचना भी दर्ज करायी गयी है.
थानाअध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि 72 घंटे तक शव को पहचान हेतु शव गृह में रखा गया है. इसके बाद शव का दाह संस्कार कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.उसमें मृतका के नजदीकी लोगों का ही हाथ हो सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुट गयी है.उन्होंने कहा कि अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हो, वे पुलिस की गिरफ्तार से नहीं बच पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें