शनिवार को शिवन गांव के पश्चिम बधार स्थित लोकनाथपुर राजवाहा के चाट से बरामद हुई थी युवती की सिर कटी लाश
करगहर : शनिवार को शिवन गांव के पश्चिम बधार स्थित लोकनाथपुर राजवाहा के चाट से बरामद युवती की सिर कटी लाश की शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस ने करगहर थाना व आसपास के थाने से गायब नवविवाहिता व शादी की नीयत से अपहरण की गयी लड़की के परिजनों को बुला कर शव का पहचान कराया लेकिन उनमें से किसी के द्वारा शव की पहचान नहीं की जा सकी.
रविवार को पुलिस को सिढी ओपी के बकसडा गांव से एक माह पूर्व गायब एक तीस वर्षीय महिला की गायब होने की सूचना मिली. हालांकि इस मामले में महिला के परिजनों द्वारा सिढी ओपी में एक माह पूर्व ही गायब होने की लिखित सूचना भी दर्ज करायी गयी है.
थानाअध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि 72 घंटे तक शव को पहचान हेतु शव गृह में रखा गया है. इसके बाद शव का दाह संस्कार कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.उसमें मृतका के नजदीकी लोगों का ही हाथ हो सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुट गयी है.उन्होंने कहा कि अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हो, वे पुलिस की गिरफ्तार से नहीं बच पायेंगे.