10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांडिल : मेसर्स गुलमोहर में बिजली विभाग का छापा

चांडिल. बिजली चोरी की आशंका को लेकर चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबराजपुर स्थित स्टील फार्नेस मेसर्स गुलमोहर कंपनी में शनिवार कि रात को बिजली विभाग ने अौचक छापेमारी की. छापेमारी का नेतृत्व सराइकेला विद्युत प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता एसके सिंह, घाटशिला के कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक, जमशेदपुर एमआरटी के कार्यपालक अभियंता लाल बिहारी रंजन, […]

चांडिल. बिजली चोरी की आशंका को लेकर चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबराजपुर स्थित स्टील फार्नेस मेसर्स गुलमोहर कंपनी में शनिवार कि रात को बिजली विभाग ने अौचक छापेमारी की. छापेमारी का नेतृत्व सराइकेला विद्युत प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता एसके सिंह, घाटशिला के कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक, जमशेदपुर एमआरटी के कार्यपालक अभियंता लाल बिहारी रंजन, एमआरटी चाईबासा के सहायक अभियंता पुरुषोत्तम मिश्रा, चांडिल के सहायक अभियंता डीपी दत्ता, जेइ कपील आंसारी आदि छापामारी दल में भाामिल थे. छापेमारी के दौरान विभागीय अधिकारी ने कंपनी मे लगे बिजली के मीटरिंग यूनिट, मेन मीटर, केबुल सहित कंपनी में लगे कई उपकरणों की जांच की. छापेमारी दल शनिवार कि रात साढ़े नौ बजे से लेकर रविवार तड़के तक जांच की. घंटों जांच में कंपनी में मीटर समेत लगे सभी उपकरण को सही मिलने की बात सामने आयी है.
मेसर्स चंदूका हाइटेक का बिजली कनेक्शन जुड़ा
गम्हरिया स्थित मेसर्स चंदूका हाइटेक (रोलिंग मिल्स) कंपनी में बिजली विभाग ने शनिवार को दूसरे मीटर से बिजली रिस्टोर्स (बिजली कनेक्शन जोड़ने) कर दिया है. वहीं कंपनी के मेन मीटर को थर्ड पार्टी से जांच के लिए लैब भेजा है.
चांडिल गुलमोहर स्टील फार्नेस में बीती रात अौचक निरीक्षण किया गया है, इसमें गड़बड़ी जैसी कोई चीज नहीं मिली.
डीके सिंह, विद्युत अधीक्षण अभियंता, चाईबासा सर्किल.
कंपनी में बिजली विभाग की टीम ने रूटीन जांच की, जांच के उपरांत टीम लौट गयी. जांच में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं मिला है.
– देवेंद्र जायसवाल, मालिक, मेसर्स गुलमोहर, चांडिल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें