10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या की घटना राजनीतिक रंजिश तो नहीं !

दुस्साहस. मामले में चार लोगों को िकया गया है नामजद, घंटों छावनी में तब्दील रहा सदर अस्पताल बेगूसराय : रामदीरी-दो के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी थे. सिर्फ मटिहानी ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में उनकी अलग पहचान थी. इलाके में राजनीति के ‘मास्टर साहब’ से चर्चित पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह […]

दुस्साहस. मामले में चार लोगों को िकया गया है नामजद, घंटों छावनी में तब्दील रहा सदर अस्पताल
बेगूसराय : रामदीरी-दो के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी थे. सिर्फ मटिहानी ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में उनकी अलग पहचान थी. इलाके में राजनीति के ‘मास्टर साहब’ से चर्चित पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह की शनिवार की दिनदहाड़े हत्या ने हर किसी को झकझोर कर रखा दिया है. हत्या की खबर सुन पंचायत के लोग सीधे घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने बताया कि 40 वर्षों से वह राजनीति कर रहे थे.
पंचायत में अच्छी पकड़ एवं समाजसेवा के बदौलत वर्ष 2001 में जिले में एकमात्र मुन्ना सिंह ऐसे मुखिया चुने गये जो निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. पांच वर्ष बाद महिला सीट होने के कारण पत्नी रागिनी देवी को मैदान में उतारा. रिकार्ड मत से विजयी हुए. फिर वर्ष 2011 के पंचायत चुनाव में भी पत्नी ने दोबारा जीत दर्ज की. वर्ष 2014 में भाई झुन्ना सिंह को पैक्स अध्यक्ष पद पर जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. वर्ष 2016 में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में जहां भाई झुन्ना सिंह को जिला पार्षद तो पुत्र अभय कुमार को मुखिया पद पर जीत दिला कर राजनीति के क्षेत्र में दबदबा बरकरार रखा था.
पूर्व मुखिया हत्याकांड में चार नामजद :पूर्व मुखिया हत्याकांड में मृतक के पुत्र सह मुखिया अभय कुमार ने चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. नामजद आरोपितों में रामदीरी निवासी चुनचुन सिंह, विवेक मिश्र उर्फ बच्चु मिश्र, गुलशन कुमार और विमलेश कुमार शामिल हैं. घटना का कारण प्रतिशोध की भावना बताया जा रहा है.
रागिनी का करवां चौथ का व्रत नहीं हो पाया पूरा :अखंड सुहाग के लिए महिलाओं के द्वारा पूरे आस्था के साथ मनाये जाने वाले करवां चौथ व्रत के दिन ही अगर किसी सुहागन का सुहाग उजड़ जाये तो उस महिला की स्थिति क्या हो सकती है
इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. कुछ इसी तरह की घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी दो पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह की पत्नी सह पूर्व मुखिया रागिनी देवी के साथ बीती है. बताया जाता है कि अखंड सुहाग व पति के दीर्घायु के लिए प्रति वर्ष रागिनी करवां चौथ का व्रत करती थी.
रविवार के दिन भी सुबह उठने के बाद अपने पति की लंबी आयु के लिए भगवान गणेश से प्रार्थना की लेकिन उसे क्या पता कि आज करवां चौथ का ब्रत वह पूरा नहीं कर पायेगी.
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा:पूर्व मुखिया की हत्या के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीण बताते हैं आपदा की घड़ी में पूर्व मुखिया पीड़ितों की सेवा करने में कभी पीछे नहीं रहते थे. खास बात यह है कि सेवा भावना के कारण मुन्ना सिंह बूढ़े से लेकर बच्चों तक के प्यारा बन चुके थे. ‘मुखिया अंकल’ के खाेने का गम बच्चों में भी देखा गया.
मटिहानी से लेकर अस्पताल तक दौड़ती रही पुलिस जीप :हत्या की खबर मिलते ही एसपी ने विभिन्न थाने का अलर्ट कर दिया. कई थाने के पुलिस पदाधिकारी की जीप मटिहानी से लेकर सदर अस्पताल तक दिन भर दौड़ती रही.
आलम यह था कि जैसे-जैसे क्षेत्र के लोगों को घटना की जानकारी मिलती रही, वैसे-वैसे लोग शव को देखने के लिए अस्पताल की ओर कूच करते रहे. रास्ते में कोई अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस बल सड़क पर गश्ती करते रहे.
छावनी में तब्दील रहा अस्पताल कैंपस :पूर्व मुखिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के कारण अस्पताल कैंपस घंटों छावनी में तब्दील रहा. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी परेशानी हुई. यहां नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल, रतनपुर, लोहियानगर, मटिहानी, नयागांव सहित अन्य थाने के पुलिस पदाधिकारी व जवान कैंप कर रहे थे.
विधायक, एमएलसी, मेयर सहित कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे अस्पताल :पूर्व मुखिया की हत्या की खबर सुन कर बेगूसराय की नगर विधायक अमिता भूषण, एमएलसी रजनीश कुमार, मेयर यूपी सिंह, पूर्व मेयर संजय सिंह,
भाजपा क्रीड़ा मंच के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार, पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, ललन कुंवर, भाजपा नेता सर्वेश सिंह, कांग्रेस नेता रत्नेश टुल्लू, भाजपा के सुरेश कुंवर, शिक्षक नेता डॉ सुरेश प्रसाद राय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, युवा नेता रौनक कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार सिंह, जिला पर्षद के अध्यक्ष रवींद्र चौधरी, पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता बलराम सिंह सहित विभिन्न दलों के नेता सदर अस्पताल पहुंचे. शव को देखने के बाद परिजनों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. इन नेताओं ने एसपी से अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.
कई मामलों में नामजद थे पूर्व मुखिया :घटना के बाद पुलिस ने उनका रेकाॅर्ड भी खंगालना शुरू दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उन पर दर्जन भर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
किस-किस धारा के नामजद हैं. यह बताने के लिए पुलिस तैयार नहीं हुई. मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
जिले में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
15 अगस्त 2017 को नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के कुमसहौत बहियार में बीटेक के छात्र जगदीशपुर निवासी राजा कुमार की गला दबा कर हत्या, बाइक व नकदी भी लूटे, मामले में पुलिस के हाथ खाली
22 अगस्त 2017 को बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादराबाद गांव में अपराधियों ने स्वर्गीय अटेरन पासवान के पुत्र बैद्यनाथ पासवान की गला दबा कर हत्या, शव पर डाला मोबिल, घटना का खुलासा नहीं
30 अगस्त 2017 को नयाटोला बखरी में विवेक पासवान की पत्नी खुशबू देवी की गला दबा कर हत्या, अनुसंधान जारी
31 अगस्त 2017 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर में 16 वर्षीय किशोरी की दुष्कर्म के बाद गला दबा कर हत्या, अंधेरे में तीर मार रही है पुलिस
12 सितंबर 2017 को चकिया पुराना टोल में रवि राय की पत्नी सोनी देवी की हत्या, दहेज लोभियों ने दिया घटना को अंजाम
13 सितंबर 2017 को मटिहानी के पन्नापुर में सेवानिवृत रेलकर्मी की पत्नी गूंजा देवी की हत्या व शव पर डाला तेजाब, घटना की गुत्थी पुलिस के लिए चुनौती
15 सितंबर की रात नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा में पति ने पत्नी को उतारा मौत का घाट, आरोपित पति गिरफ्तार
: 08 अक्तूबर को दिन-दहाड़े रामदीरी-दो के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह की गोली मार कर हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें