22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज में जो पीछे रह गये हैं, उन्हें आगे बढ़ाएं : राज्यपाल

अमनौर (सारण) : धर्म के नाम पर चलने का मतलब समाज में शांति, एक-दूसरे के बीच आदर का भाव हो, तभी धर्म कहलाता है. आप अच्छे इंसान बनकर ही अच्छे समुदाय का निर्माण कर सकते हैं. समाज में जो पीछे रह गये हैं, उसे आगे बढ़ायें, यही धर्म है. उक्त बातें राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने […]

अमनौर (सारण) : धर्म के नाम पर चलने का मतलब समाज में शांति, एक-दूसरे के बीच आदर का भाव हो, तभी धर्म कहलाता है. आप अच्छे इंसान बनकर ही अच्छे समुदाय का निर्माण कर सकते हैं. समाज में जो पीछे रह गये हैं, उसे आगे बढ़ायें, यही धर्म है.
उक्त बातें राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अमनौर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा आयोजन के शुभारंभ अवसर पर कहीं. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के बाद यह मेरा प्रथम सार्वजनिक कार्यक्रम है.
उन्होंने आयोजन के लिए स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी की सराहना करते हुए कहा कि आपके सांसद में ऐसी मिठास है कि लोग इनके सामने हथियार डालने को मजबूर हो जाये. इसके पूर्व राज्यपाल ने अमनौर के इंटर कॉलेज मैदान के प्रांगण में हजारों की भीड़ के सामने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद, उनकी माता प्रभा सिंह, पत्नी नीलम प्रताप सिंह, भाई व एनएसजी के डीजी सुधीर प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सात दिवसीय साथ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन का शुभारंभ किया.
इसके पूर्व स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने अपने प्रवचन की शुरुआत भारत माता की जय से की. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में सभी को आदर देना रहा है. इंसान स्तुति के माध्यम से भगवान से सीधा संवाद करता है.
रामौके पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति हरिकिशोर सिंह, डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी हरकिशोर राय, यूपी भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध सिंह, पूर्व विधायक मंटू सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, जनक सिंह, ज्ञानचंद्र मांझी समेत कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें