15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिगरेट का पैसा मांगने पर बदमाशों ने मारी थी गोली

हाजीपुर/समस्तीपुर : बंगरा थाने के कोठिया बाजार में शुक्रवार की रात अपराधियों की गोली का शिकार बने व्यवसायी पंकज कुमार हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद हत्या के कारणों का भी खुलासा हो गया है. जांच के […]

हाजीपुर/समस्तीपुर : बंगरा थाने के कोठिया बाजार में शुक्रवार की रात अपराधियों की गोली का शिकार बने व्यवसायी पंकज कुमार हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद हत्या के कारणों का भी खुलासा हो गया है.
जांच के क्रम में यह बात सामने आयी है कि अपराधियों ने व्यवसायी को महज इसलिए गोली मार दी थी, क्योंकि उसने सिगरेट के पैसे मांगने शुरू कर दिये थे. इसको लेकर अपराधियों के साथ व्यवसायी की हाथापाई भी हुई थी. इसी क्रम में एक अपराधकर्मी ने फायर कर दिया. गोली पंकज के पेट में लग गयी.
गंभीर अवस्था में उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी.रविवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने बताया कि इसमें शामिल अपराधी वैशाली जिले के शातिर हैं.एसपी ने बताया कि घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी मो. तनवीर अहमद के नेतृत्व में टीम का गठन किया.
जांच करते हुए सबसे पहले वैशाली के राजापाकर थाने के चकसिकंदर गांव निवासी सोनू उर्फ दीपक राय को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर इसी गांव के मनीष कुमार, देसरी थाना के मधौल वासी रौशन कुमार, लखनपुर टाल के दीनू राय व मधुबनी जिले के देवधा गाढा चौक निवासी ओम प्रकाश साह की गिरफ्तारी की गयी. उनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अाग्नेयास्त्र, विभिन्न कंपनियों के सिम व मोबाइल बरामद किये हैं.पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने बताया कि पंकज हत्या कांड का खुलासा कर लिया गया है. इसमें शामिल अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी भी कर ली गयी है. पुलिस पंकज के परिवार को न्याय दिलाने के लिए घटना का स्पीडी ट्रायल करायेगी. जिसकी तैयारी की जा रही है.
नशे में थे अपराधी : घटना को लेकर चर्चा है कि कोठिया बाजार में पहुंचे सभी अपराधी नशे की हालत में थे. अन्यथा एक सिगरेट के लिए कोई क्यों किसी की जान लेने पर आमादा हो सकता है. वैसे पुलिस इस मामले पर कुछ बोलने से परहेज कर रही है.
अपराधियों से हुई बरामदगी : घटना मेें प्रयुक्त कार, तीन देसी पिस्टल, पांच कारतूस, बोलेरो, पल्सर बाइक, विभिन्न कंपनियों के 11 मोबाइल और आठ सिम.
व्यवसायी के शागिर्द को भी लगी गोली
एसपी ने बताया कि घटना के दौरान अपराधियों की एक गोली उसके शागिर्द सोनू उर्फ दीपक राय को लग गयी. घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए अपराधी अपने दोस्त को इलाज के लिए हाजीपुर ले गये. वहां से उसे पटना भेजा गया. इसकी भनक लगते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस घटना में प्रयुक्त कार को खून लगे अवस्था में बरामद कर लिया है.
एसपी ने बताया कि अपराधियों से जब्त कार भी लूटी हुई है. इसको लेकर छानबीन की जा रही है. एसपी ने बताया कि अपराधी वाहन लूट करते हैं. वैशाली जिला के बरडीहा, बिदुपुर समेत अन्य जगहों पर आये दिन घटना को अंजाम देते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें