15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश और मोदी के खिलाफ बनेगा राष्ट्रीय महागठबंधन : शरद यादव

नयीदिल्ली : जदयू के बागी नेता शरद यादव ने अपने गुट को असली पार्टी बताते हुए कहा है कि बिहार में चुनाव पूर्व महागठबंधन बरकरार है और अब अवसरवादी ताकतों से देश को बचाने के लिये इसका देशव्यापी विस्तार किया जायेगा. शरद यादव ने अपनी अगुवाई वाले जदयू कीरविवारको राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देश […]

नयीदिल्ली : जदयू के बागी नेता शरद यादव ने अपने गुट को असली पार्टी बताते हुए कहा है कि बिहार में चुनाव पूर्व महागठबंधन बरकरार है और अब अवसरवादी ताकतों से देश को बचाने के लिये इसका देशव्यापी विस्तार किया जायेगा. शरद यादव ने अपनी अगुवाई वाले जदयू कीरविवारको राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देश भर से जुटे पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक साथ हमला बोलाऔर कहा, नीतीश कुमार ने महज सत्ता की खातिर मोदी के खिलाफ बने महागठबंधन से खुद को अलग कर बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है.

शरद यादव ने जदयू से नीतीश कुमार को निकालने की परिषद के सदस्यों की मांग को खारिज करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपनी राह बदल ली है, उनसे अब हमें कोई वास्ता नहीं है. यह लड़ाई व्यक्ति के खिलाफ नहीं, विचारधारा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सत्ता की खातिर विचारधारा को छोड़ने वालों की वजह से खतरे में पड़ी देश की साझी विरासत को बचाने के लिये उन्होंने सभी विपक्षी दलों को मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट करने का अभियान तेज कर दिया है.

जदयू के बागी नेता शरद यादव ने नीतीश गुट द्वारा उनकी राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश के बारे में कहा कि वह पहले भी तीन बार लोकसभा और तीन बार राज्य सभा की सदस्यता से सिद्धांत की खातिर इस्तीफा दे चुके हैं. उनके लिये संसद की सदस्यता नहीं सिद्धांत महत्वपूर्ण है.शरद यादव ने धर्म, जाति, खानपान और पहनावे के नाम पर समाज को बांटने वाली ताकतों से उपजे संकट का हवाला देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष की एकजुटता को महागठबंधन के बैनर तले सुनिश्चित करने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि इन अवसरवादी लोगों को जनता सबक सिखायेगी.

इससे पहले जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष छोटूभाई बसावा की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में गत 17 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पारित प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. पार्टी के महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इन प्रस्तावों में नीतीश गुट द्वारा अनिल हेगडे को पार्टी का चुनाव अधिकारी बनाने और हेगडे द्वारा की गयी पदाधिकारियों की नियुक्ति को रद्द करने की बात कही गयी है.

अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आज की बैठक में पार्टी बिहार इकाई को छोड़ कर 19 अन्य प्रदेश इकाईयों के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. राष्ट्रीय परिषद के 998 सदस्यों में से बैठक में मौजूद लगभग 500 सदस्यों से शरद यादव गुट को ही असली जनता दल मानते हुए इसमें अपनी आस्था व्यक्त करने का हलफनामा भी लिया गया. इन हलफनामों को चुनाव आयोग के सुपुर्द किया जायेगा, जिससे पार्टी के चुनाव चिह्न पर शरद गुट के दावे की पुष्टि की जा सके. बैठक में जदयू के राज्यसभा सदस्य अली अनवर, एमपी वीरेंद्र कुमार, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रमई राम और अतिथि प्रतिनिधि के तौर पर राजद के सांसद जयप्रकाश यादव भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें… नोटबंदी के बाद बची खुची कसर जीएसटी ने पूरी कर दी : अखिलेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें