रांची: लूर्द की माता मरियमआरसी चर्च सामलौंग में रविवार को नवाखानी का त्योहार हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया़ कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए़ इस अवसर पर आयोजित समारोही मिस्सा के सहायक पल्ली पुरोहित फादर लॉरेंस ने कहा कि हमारे पुरखों ने सिखाया है कि उपज का प्रथम फल ईश्वर को अर्पित करे़ं हम इन नये फलों को ईश्वर के चरणों में समर्पित कर रहे है़ं हम ईश्वर के प्रति कृतज्ञ हैं, जिन्होंने जन्म से लेकर आज तक हमें अपने संरक्षण में सुरक्षित रखा है़
उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति स्वयं में सकारात्मक बदलाव लाता है, तो पूरी दुनिया में सकारात्मक बदलाव आ जायेगा़ मसीहियों के लिए महत्वपूर्ण है कि वे प्रार्थनामय जीवन बिताए़ं बाइबल पढ़ना और उसकी बातों पर मनन-चिंतन करना आवश्यक है़ इस मौके पर ऑग्जलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुुंग ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन किया़