उसके देवघर जिले की सीमा में प्रवेश की सूचना पर खागा मोड़ के समीप विशेष चेकिंग लगायी गयी थी. इसी क्रम में वह पुलिस के हत्थे चढ़ा. सुनील के पास से एक अवैध देसी पिस्तौल सहित दो जिंदा गोली, यूनाइटेड बैंक के स्टीकर लगे तीन 100 रुपये के बंडल में 30 हजार रुपये, एसबीआइ की पीबी शाखा से लूटे गये बक्से में रखा नगद 17 हजार रुपया, ग्राहकों की लूटी गयी दो मोबाइल व दो अन्य मोबाइल फोन बरामद किये गये.
पुलिस के सामने पूछताछ में सुनील दास ने एसबीआइ की पीबी शाखा समेत यूनाइटेड बैंक डकैती व कटोरिया एसबीआइ डकैती कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार आगे की पूछताछ के लिए पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में है. उसकी गिरफ्तारी की सूचना पर पूछताछ के लिए कटोरिया की पुलिस भी देवघर आयी थी.