बैठक में हज के लिए रांची उड़ान केंद्र को रद्द करने सहित कई अन्य प्रस्ताव दिया गया, जिसका सदस्यों ने विरोध किया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विधायक आलमगीर आलम के नेतृत्व में राज्य हज समिति का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मिल कर रांची केंद्र को नहीं हटाने का अनुरोध करेंगे.
हज कमेटी मुख्यमंत्री व कल्याण मंत्री से भी मिल कर अपनी भावनाओं से अवगत करायेगी, ताकि रांची उड़ान केंद्र को रद्द नहीं किया जा सके. हज 2017 बिना किसी बाधा के पूरा हो जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया. बैठक में मुख्य रूप से सदस्य आलमगीर आलम, खुर्शीद हसन रूमी, शेख बदरुद्दीन, ऐनुल होदा, महमूद आलम अंसारी, हाजी शौकत अली, मौलाना कारी अयूब, कार्यपालक पदाधिकारी राज्य हज समिति नुरूल होदा व विशेष आमंत्रित के रूप में नईमुद्दीन खान, शफीक अंसारी, नसीम अहमद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.