सरिसवा (पचं) : मझौलिया की अहवर शेख पंचायत निवासी दूध विक्रेता योगी उर्फ वीरेंद्र शर्मा की लाठी से पीट कर हत्या कर दी गयी. वह दूध बेचकर घर लौट रहा था, तभी चुड़िहरवा टोला के पास हमलावरों ने उस पर लाठी से हमला कर दिया. हत्या की खबर सुनते ही गांव के दो गुट आमने-सामने हो गये व हंगामा शुरू हो गया. लोगों ने हत्या कर भाग रहे आरोपित सुल्तान अंसारी को पकड़ उसकी पिटाई कर दी.
मझौलिया पुलिस मौके पर पहुंची व आरोपित सुल्तान को अस्पताल भेजवाया.वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना के बाद गांव में फोर्स तैनात कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को लकड़ी खरीदने को लेकर योगी उर्फ विरेंद्र शर्मा के बड़े भाई जयनारायण शर्मा से सुल्तान अंसारी का विवाद हुआ था. दोनों में पहले गाली-गलौज फिर मारपीट तक हो गई थी.
इसके बाद सुल्तान अंसारी देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया था. रविवार की सुबह योगी उर्फ विरेंद्र शर्मा दूध बेचकर लौट रहा था. इसी दौरान चुड़िहरवा टोला के पास सुल्तान अंसारी ने मुस्तकीम अंसारी, सिकंदर अंसारी, वकील अंसारी व अन्य के साथ मिलकर योगी को रोक लिया. इसके बाद सभी ने लाठी से उसकी पिटाई शुरू कर दी. तब तक मारा, जब तक योगी की मौत नहीं हो गई.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से भाग लगे. ग्रामीणों ने दौड़ा कर सुल्तान अंसारी को पकड़ लिया. उसकी पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार, मझौलिया थानाध्यक्ष ओपी चौहान, दारोगा अभिमन्यु कुमार, सुधीर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जायेगा.