15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 को सड़क पर उतरेंगे आदिवासी व मूलवासी, सरकार की नीतियाें के खिलाफ बोलेंगे हल्ला

रांची: भाजपा हटाओ, झारखंड बचाओ महारैली को लेकरआदिवासी सेना व बिरसा सेवा दल के कार्यकर्ताओं की बैठक डिबडीह के सेलिब्रेशन हॉल में हुई, जिसमें 31 अक्तूबर को मोरहाबादी मैदान में होने वाली महारैली की सफलता की रणनीति बनायी गयी़. आदिवासी सेना के अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि राज्य के आदिवासी व मूलवासी सरकार की […]

रांची: भाजपा हटाओ, झारखंड बचाओ महारैली को लेकरआदिवासी सेना व बिरसा सेवा दल के कार्यकर्ताओं की बैठक डिबडीह के सेलिब्रेशन हॉल में हुई, जिसमें 31 अक्तूबर को मोरहाबादी मैदान में होने वाली महारैली की सफलता की रणनीति बनायी गयी़.

आदिवासी सेना के अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि राज्य के आदिवासी व मूलवासी सरकार की नीतियाें के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे़ सरना कोड की मांग, वर्तमान स्थानीय नीति, भूमि अधग्रिहण विधेयक व संविधान बदलने का विरोध किया जायेगा़ ट्राइबल सबप्लान की राशि दूसरे मदों में डायवर्ट की जा रही है़.

जेपीएससी परीक्षा में मेरिट का मार्क्स हासिल करने वाले एसटी अभ्यर्थियों को अारक्षण कैटेगरी में डाला गया है, जबकि ऐसा नियम कहीं नही है़ नियुक्ति परीक्षाओं में आदिवासी व मूलवासी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हो रहा है़ रैली के माध्यम से बेहतर जनविकलप खड़ा करने की कोशिश होगी़ इसी कड़ी में सरना सामाजिक- धार्मिक स्थलों को खतियान में दर्ज करने को लेकर 10 अक्तूबर को राजभवन के समक्ष धरना दिया जायेगा़.


बैठक में प्रो जगदीश लोहरा, अजय तिर्की, दीपा मिंज, अजय कच्छप, चिलगु कच्छप, मो, इश्तेयाक, मजकुर सिद्दीकी, सावन उरांव, संदीप तिर्की, चंपा कुजूर, नरायण उरांव, संतोष तिर्की व अन्य शामिल थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें