10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमनौर : राजनीति में कॉमर्स के लिए आ रहे हैं लोग : राज्यपाल

अमनौर : आज लोग राजनीति में आदर्श के लिए नहीं, बल्कि कॉमर्स के लिए आ रहे हैं और दौलत व रसूख कमाते हैं, जबकि राजनीति सेवा के लिए होनी चाहिए. उक्त बातें अमनौर स्थित दीनदयाल उपाध्याय विश्व प्रभा केंद्र के उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहीं. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के रूप […]

अमनौर : आज लोग राजनीति में आदर्श के लिए नहीं, बल्कि कॉमर्स के लिए आ रहे हैं और दौलत व रसूख कमाते हैं, जबकि राजनीति सेवा के लिए होनी चाहिए.
उक्त बातें अमनौर स्थित दीनदयाल उपाध्याय विश्व प्रभा केंद्र के उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहीं. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के रूप में शपथ के बाद यह मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है. ऐसे जगह से मेरे सार्वजनिक कार्यक्रम की शुरुआत से गौरव हो रहा है. यह महान स्वतंत्रता सेनानी प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और वीरांगना बहुरिया जी की धरती है. महिलाओं और लड़कियों के प्रशिक्षण के लिए निर्मित विश्व प्रभा केंद्र की भूमि दान स्वरूप दी गयी है.
इस कार्यक्रम के बाद राज्यपाल ने अमनौर के इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में भी शामिल हुए. सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इस धरती ने मुझे बहुत कुछ दिया है. इस क्षेत्र के विकास के लिए तन-मन और धन समर्पित है. इसके पूर्व दीनदयाल उपाध्याय विश्व प्रभा केंद्र का लोकार्पण राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रिमोट से किया.
मालूम हो कि उक्त केंद्र सांसद कोष से पांच करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है. मौके पर राजभवन के प्रधान सचिव निलेश मल्होत्रा, महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधायक सीएन गुप्ता, जेपीयू के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह आदि उपस्थित थे. सभा का संचालन विधान पार्षद संजय मयूख ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें