पोटका : जुड़ी पंचायत के नुआग्राम में सार्वजनिन लक्खी पूजा कमेटी की ओर से शुक्रवार की रात को रामायण गान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कोलकाता के लोक कलाकार सुबोल चंद्र दास ने रामायण गान के माध्यम से आकालबोध को प्रस्तुत किया. जिसे सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. सुबोल चंद्र दास ने रामायण के कथाओं का विस्तार से वर्णन किया, जिसे सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. इस कार्यक्रम के पूर्व विवेकानंद युवा समिति एवं लक्खी पूजा कमेटी की ओर से अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित डॉ जयंत दे एवं साहित्यकार सुनील कुमार दे का स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सरोज कुंडू, सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर चंद्र गोप एवं वार्ड सदस्य आशीष दे उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण तरुण दे एवं संचालन शैलेन प्रमाणिक ने किया. आयोजन को सफल बनाने में भास्कर दे, स्वपन दे, मधु भट्टचार्य, सुबोध मंडल, विश्वामित्र खंडायेत, जवाहरलाल दे, राजकुमार साव, संजय साव, अलोक साव, अर्जुन मुदी, पिंटू साव आदि ने योगदान दिया. यहां प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को कर दिया गया.