नयी दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दरियादिली का कोर्इ तोड़ नहीं है. पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ तमाम कूटनीतिक आैर राजनीतिक तनाव के बीच भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मानवता के तकाजे को सर्वोपरि मानते हुए पाक नागरिकों की बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में लगी ही रहती हैं. उन्होंने एक बार फिर अपनी दरियादिली का परिचय देते हुए पाकिस्तान के दो नागरिकों को मेडिकल वीजा जारी किया है.
इसे भी पढ़ेंः फिर एक पाकिस्तानी की मदद के लिए सुषमा स्वराज ने बढ़ाया हाथ
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि भारत एक बीमार पाकिस्तानी नागरिक को लिवर प्रत्यारोपण और तीन वर्षीय एक पाकिस्तानी बच्ची को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए वीजा देगा. लाहौर के उजैर हुमायूं के आग्रह पर सुषमा ने कहा कि उनकी बेटी को मेडिकल वीजा दिया जायेगा, जिसकी ओपन हार्ट सर्जरी होनी है.
सुषमा ने ट्विट कर कहा कि हम आपकी तीन वर्षीय बेटी की भारत में ओपन हार्ट सर्जरी के लिए वीजा जारी कर रहे हैं. हम उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. सुषमा ने नूरमा हबीब को भी भरोसा दिलाया कि उनके पिता को मेडिकल वीजा दिया जायेगा, जिनका लिवर प्रत्यारोपण होना है.
उन्होंने लिखा कि हां, नूरमा हम आपके पिता के भारत में लिवर प्रत्यारोपण के लिए वीजा दे रहे हैं. हम उनकी सफल सर्जरी और लंबे जीवन की कामना करते हैं. भारत-पाकिस्तान में विभिन्न मुद्दों को लेकर कायम तनाव के बावजूद सुषमा पड़ोसी देश के नागरिकों के मेडिकल वीजा आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करती रही हैं.