नयी दिल्ली : दिल्ली में शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आयी. मानसरोवर पार्क इलाके में एक ही परिवार के चार महिलाएं व एक गार्ड की हत्या कर दी गयी.सभी महिलाएं एक ही परिवार के थे. घटना के बाद शाहदरा जिला पुलिस को सूचना मिली कि बंद हो चुकी जिंदल ऑयल के अंदर चार महिलाओं की हत्या कर दी गयी है.
सिमडेगा : BJP नेता मनोज नगेसिया की गोलीमार कर हत्या, माओवादी एरिया कमांडर रह चुके थे मनोज
प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी पहले बंद हो चुकी इस मिल के मालिक सात भाई हैं. उन्हीं में से एक भाई के परिवार की चार महिलाओं की हत्या की गई है. प्रथम दृष्ट्या मामला संपत्ति विवाद का लग रहा है. उनमें 82 साल की उर्मिला जिंदल और उनकी तीन बेटियां- संगीता गुप्ता (56), नूपुर जिंदल (48), और अंजलि जिंदल (38) शामिल हैं. इन सभी महिलाओं की हत्या चाकुओं से गोदकर की गई. गार्ड राकेश (42) का शव ग्राउंड फ्लोर पर मिला.