वाशिंगटन : हॉलीवुड की फिल्में इस प्रकार शूट होती है कि उसका हर सीन रियल नजर आता है. इसी दौरान एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शूटिंग के दौरान पुलिस को गोली चलानी पड़ी. एक चौकाने वाला मामला तब सामने आया जब एक डकैती की शूटिंग के दौरान पुलिस ने उसे सच मान लिया और कलाकार पर गोली चला दी. हालांकि गोली कलाकार को लगी नहीं उसकी जान बच गयी.
फिल्म का सीन इतना रियल शूट हो गया कि धोखे से पुलिस ने एक्टर को डकैत समझकर गोली चला दी. फिल्म की शूटिंग करते समय डायरेक्टर, एक्टर की यह कोशिश होती है कि कोई सीन इतना रियल हो कि लोग ही उससे धोखा खा जायें.
एक पुलिस ने दौरे के दौरान देखा कि मास्क पहना हुआ शख्स रेस्टोरेंट के बाहर गन लेकर खड़ा है. वास्तव में यह मूवी शूटिंग थी और गन एक प्रॉप थी. इस एक्टर की पहचान जैफ डफ के नाम से हुई है. जैसे ही पुलिस ने देखा तो इसे वास्तविक समझते हुए उसे बंदूक फेंकने को कहा.
इतना ही नहीं पुलिस ने उस पर गोली भी चलायी, लेकिन किस्मत से वह बच गया. यह गोली उसकी बजाए दीवार पर लगी. एक्टर चिल्लाकर कह रहा था कि हम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.