नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान आज 39 साल के हो गये. कपिल देव के बाद भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल जहीर खान का जन्म आज ही के दिन 7 अक्तूबर 1978 को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में हुआ था.
जहीर खान ने टीम इंडिया की ओर से 92 टेस्ट और 200 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने टेस्ट में 311 विकेट और वनडे में 282 विकेट लिये. इसके अलावा जहीर ने 17 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 17 विकेट लिये हैं.
जहीर खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ की सगाई, ट्विटर पर साझा की तसवीरें
Happy Birthday to one of India's greatest ever bowler and one of the sharpest cricketing brain, Gyaan Baba @ImZaheer #LastBachelorsBirthday pic.twitter.com/4EybZYwobb
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 7, 2017