17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

निर्माण कार्य विभागीय होने के कारण नहीं है किसी को चिंता एक करोड़ की लगात से बानो के हुरदा में हो रहा है निर्माण सिमडेगा : आठ वर्षों में भी बानो के हुरदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन कर तैयार नहीं हो सका है. इस परिस्थिति में गांवों में स्वास्थ्य सेवा का हाल क्या होगा […]

निर्माण कार्य विभागीय होने के कारण नहीं है किसी को चिंता
एक करोड़ की लगात से बानो के हुरदा में हो रहा है निर्माण
सिमडेगा : आठ वर्षों में भी बानो के हुरदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन कर तैयार नहीं हो सका है. इस परिस्थिति में गांवों में स्वास्थ्य सेवा का हाल क्या होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक विशेष प्रमंडल द्वारा हुरदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए 2008- 2009 में टेंडर निकाला गया. निर्माण कार्य की प्राक्कलित राशि एक करोड़ 15 लाख रुपये है. निर्माण कार्य विभागीय है.
संवेदक जेई शरण को बनाया गया था. विभागीय होने के कारण निर्माण कार्य काफी विलंब से शुरू हुआ. निर्माण कार्य शुरू भी हुआ, तो कच्छप गति से. आठ वर्षों के बाद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण नहीं होना विभागीय निष्क्रियता को दर्शाता है. कहा जा रहा है कि यही काम अगर टेंडर द्वारा किया जाता, तो संवेदक को काली सूची में डाल कर उसकी जमानत राशि जब्त कर ली जाती.
विभागीय संवेदकों पर तो और भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, क्योकि जिसके कंधे पर विकास का भार दिया गया है, वे ही निष्क्रिय हो जायें तो क्षेत्र का विकास कैसे होगा. किंतु विभागीय संवेदक पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पांच दर्जन से भी ज्याद गांव के लोगों को होगा लाभ : हुरदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. हुरदा सहित आसपास के पांच दर्जन से भी ज्यादा गांव के हजारों गरीबों को भवन के बन जाने से लाभ होगा. भवन में डॉक्टर, नर्स व पारा मेडिकल स्टॉफ के रहने की भी व्यवस्था है. वर्तमान समय में हुरदा तथा आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को 50 किमी दूर बानो या फिर 30 किमी की दूरी तय कर राउरकेला जाना पड़ता है.
इससे लोगों का समय तो बरबाद होता ही है साथ ही उन्हें अार्थिक क्षति का भी सामना करना पड़ता है. विधानसभा में मामला उठा चुके हैं विधायक : क्षेत्र के विधायक पौलूस सुरीन हुरदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के मामले को विधानसभा में भी उठा चुके है़ं, लेकिन इसके बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें