9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 सालों से लग रहा है दीपोत्सव मेला

आनंद मंगल महिला समिति की आेर से 11 साल से दीपोत्सव मेला लगाया जा रहा है. इससे होनेवाली आय निर्धन बच्चों के लिए संचालित स्कूल पर खर्च किये जाते हैं. इसके अलावा समिति निर्धन लड़कियों और महिलाओं को सिलाई, ब्यूटीशियन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलवाती है, ताकि वे स्वावलंबी बन सकें. धनबाद : मेला में एकल […]

आनंद मंगल महिला समिति की आेर से 11 साल से दीपोत्सव मेला लगाया जा रहा है. इससे होनेवाली आय निर्धन बच्चों के लिए संचालित स्कूल पर खर्च किये जाते हैं. इसके अलावा समिति निर्धन लड़कियों और महिलाओं को सिलाई, ब्यूटीशियन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलवाती है, ताकि वे स्वावलंबी बन सकें.

धनबाद : मेला में एकल महिला समिति धनबाद ने जैविक उत्पाद का स्टॉल लगाया है. समिति की रीता सिंह(लैंड स्कैप आर्किटेक्ट) ने बताया कि सौंदर्य प्रसाधन, तेल, जैविक फूड महिलाओं द्वारा तैयार कराया जाता है, जिसे न्यूनतम कीमत पर बाजार में सप्लाई की जाती है. इससे जो मुनाफा होता है, उसे एकल विद्यालय और सामाजिक विकास पर खर्च किया जाता है.
साथ ही दीपावली को देखते हुए होम डेकोरेटिव आइटम और डेकोरेटिव दीये, वंदनवार भी लगाये गये हैं. मौके पर समिति की अध्यक्ष आरती मित्तल, अनुराधा अग्रवाल, बरखा लोहिरीवाल, चांदनी मित्तल, अमृता सिंह, रेखा रूंगटा, सीमा मित्तल, शिल्पा रस्तोगी सहित कई उपस्थित थीं.
कहती हैं सदस्यगण
हमारी समिति का 27वां साल है. हम सदस्यों का एक ही उद्देश्य है समाज के उपेक्षित लोगों की मदद करें. दीपोत्सव मेला से जो आय होती है, उसे हम सामाजिक कार्यों पर खर्च करते हैं.
संगीता अग्रवाल
दीपों का त्योहार आनेवाला है. इसलिए हम दीपोत्सव मेला लेकर आये हैं. एक छत के नीचे ढेरों उम्दा आइटम से स्टॉल सजा है. हमारी कोशिश है कि हर कोई यहां से आनंदित होकर जाये.
बरखा लोहिरीवाल
दीपोत्सव की खुशियां हर किसी के लिए हैं. इससे जो आय होती है उसका उपयोग निर्धन बच्चों‍ के स्कूल एवं लड़कियों और महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण देने में करते हैं.
रेणु दुदानी
दीपोत्सव मेला को लेकर हम सभी काफी उत्साहित हैं. मेले में अधिकांश आइटम दीपावली के लिए हैं. यहां क्या बच्चे क्या बड़े सभी पसंद की खरीदारी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें