11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपुर की ज्वेलरी, तंजोर पेंटिंग्स का क्रेज

आनंद मंगल महिला समिति. सिद्धि विनायक में दो दिवसीय दीपोत्सव मेला शुरू आनंद मंगल महिला समिति की आेर से सिद्धि विनायक, धनसार में शुक्रवार से दो दिवसीय दीपोत्सव मेला लगाया गया. पहले ही दिन महिलाआें ने जम कर खरीदारी की. मेला शनिवार तक चलेगा. धनबाद : एक ही छत के नीचे दीपावली की सारी खरीदारी […]

आनंद मंगल महिला समिति. सिद्धि विनायक में दो दिवसीय दीपोत्सव मेला शुरू

आनंद मंगल महिला समिति की आेर से सिद्धि विनायक, धनसार में शुक्रवार से दो दिवसीय दीपोत्सव मेला लगाया गया. पहले ही दिन महिलाआें ने जम कर खरीदारी की. मेला शनिवार तक चलेगा.
धनबाद : एक ही छत के नीचे दीपावली की सारी खरीदारी करनी है तो बेहिचक आनंद मंगल महिला समिति द्वारा सिद्धि विनायक, धनसार में लगाये गये दीपोत्सव मेला में चले आएं. मेला में डिजायनर दीये, वंदनवार, भगवान के पोशाक, मोतियों की माता, डायमंड ज्वेलरी, जयपुर के ट्रेडिशनल ज्वेलरी, डिजायनर सूटस, साड़ियां. फैशनेबल कुर्तीज, होम डेकोरेटिव आइटम, गिफ्ट आइटम की खरीदारी के साथ मनोरंजक गेम्स का आनंद ले सकते हैं. साथ ही चटपटे चाट, पाव भाजी, गोलगप्पे के भी स्टॉल यहां हैं. शुक्रवार को मेला का उद्घाटन समिति की सदस्यों ने गणपति महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. मेला सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक चलेगा. मेला का समापन शनिवार को होगा.
मेला में सजे हैं 60 स्टॉल: मेला में 60 स्टॉल लगाये गये हैं. वैलवेट बॉक्स स्टॉल पर सेजल तुलस्यान ने डायमंड ज्वेलरी सजाये हैं. हैंडमेट चाकलेट्स और केक भी खरीदारों को लुभा रहे हैं. रानी बूटिक में इंडो वेस्टर्न गाउन, क्रोप टॉप स्कर्ट गाउन, इंरक्पोटेड कुरतीज महिलाओं को खूब भा रही है. रजवाड़ा ज्वेलर्स जयपुर के स्टाॅल पर ट्रेडिशनल ज्वेलरी, मल्टी परपस ज्वेलरी और तंजोर पेंटिग्स नेकलेस ऑन डिमांड है. कोलकाता से आयी लवीना ने अपने स्टॉल आर्थोपेडिक एंड मेडीकेटेड फुट वेयर से सजाये हैं. गिरिडीह की मंजू जैन ने साउथ सिल्क के आइटम रखे हैं. जेने स्टाॅल पर कानन वोहरा ने हैंडमेट शॉप और होम डेकोरेटिव आइटम सजाया है. बीके कविता आडवानी ने अपने स्टाॅल पर एक से बढ़कर एक फ्लावर वाॅश, हाउस होल्ड आइटम लाये हैं. संदीपा के स्टॉल इंपोर्टेड हाउस होल्ड आइटम से सजे हैं. श्री क्रिएशन की सोनिया ठक्कर ने मोहक ज्वेलरी का स्टॉल लगाया है. करवाचौथ को देखते हुए सुहागिनों के लिए मेहंदी लगाने की व्यवस्था समिति द्वारा की गयी है. बच्चों आैर बड़ों द्वारा डबल रिंग गेम का मजा भी लिया जा रहा है.
समिति की सदस्य : मेले में संगीता अग्रवाल, मीनू खेतान, रेणु दुदानी, रंजना दुदानी, सोनल अग्रवाल, सपना अग्रवाल, पायल अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, विजेता अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, शानु भाला, रेखा रूंगटा, आशा डोकानिया, मीना डोकानिया, पूनम ड्रोलिया, कविता दुदानी, दीप्ति गर्ग, रिद्धि गोधा, किरण गोयल, संगीता ड्रोलिया, सीमा मित्तल, अनिता गुटगुटिया, रश्मि गुटगुटिया, सुनीता गुटगुटिया, डोली गुप्ता, श्वेता जैन, चारू खेतान, नीतू कानौड़िया, बरखा लोहिरीवाल, अलका मित्तल, अंजू पोद्दार, रेवा रिटोलिया, माधवी शर्मा, श्वेता तुलस्यान, सुनीता तुलस्यान आदि थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें