19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 में झारखंड बनाम यूपी का मैच कल से

बोकारो : बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में रविवार से चार दिवसीय झारखंड बनाम उत्तर प्रदेश कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 टूर्नामेंट के मैच शुरू हो रहा है. शुक्रवार को दोनों टीम के खिलाड़ियों ने सेक्टर-4 स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया. दोनों ही टीम के कप्तानों ने अपनी टीम को संतुलित […]

बोकारो : बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में रविवार से चार दिवसीय झारखंड बनाम उत्तर प्रदेश कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 टूर्नामेंट के मैच शुरू हो रहा है. शुक्रवार को दोनों टीम के खिलाड़ियों ने सेक्टर-4 स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया. दोनों ही टीम के कप्तानों ने अपनी टीम को संतुलित बताया.

झारखंड की टीम को अपने होम ग्राउंड में खेलने का फायदा मिलने की उम्मीद है. विशेष निगाहें टीम में शामिल स्थानीय खिलाड़ी बायें हाथ के स्पिनर अयान चौधरी, ऑफ स्पिनर रोनित सिंह, पेस बॉलर विकास कुमार व आलराउंडर शशि राठौर पर रहेंगी. मैच की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. खराब मौसम का खतरा बना हुआ है.

मजबूती के अपने-अपने दावे
झारखंड के मुख्य कोच जोध सिंह ने अपनी टीम को संतुलित बताया. कहा : टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं. घरेलू मैदान का भी फायदा हमें मिलेगा. टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे. दूसरी ओर यूपी के मुख्य कोच मोहम्मद सैफ ने स्थानीय वातावरण को क्रिकेट के अनुकूल बताया. कहा : यदि बारिश ने व्यवधान नहीं डाला तो एक अच्छा मैच होगा. अपनी टीम को उन्होंने हर क्षेत्र में मजबूत करार दिया. कहा : टूर्नामेंट का आगाज हम जीत के साथ करना चाहेंगे. दोनों ही कोचों ने पिच व आउट फील्ड को काफी अच्छा बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें