13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर फाइल करें टीडीएस रिटर्न

देवघर : स्थानीय होटल के सभागार में इलाहाबद बैंक व अायकर विभाग का टीडीएस कॉरपोरेट मीट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयकर अधिकारियों ने बैंक के अधिकारियों के बीच टीडीएस की बारीकियों से अवगत कराया. यह भी बताया गया कि सही समय पर टीडीएस भुगतान करना क्यों अनिवार्य है. यही नहीं समय सीमा […]

देवघर : स्थानीय होटल के सभागार में इलाहाबद बैंक व अायकर विभाग का टीडीएस कॉरपोरेट मीट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयकर अधिकारियों ने बैंक के अधिकारियों के बीच टीडीएस की बारीकियों से अवगत कराया. यह भी बताया गया कि सही समय पर टीडीएस भुगतान करना क्यों अनिवार्य है. यही नहीं समय सीमा के अंदर टीडीएस जमा नहीं करने पर अर्थदंड का प्रावधान है. इसलिए हर हाल में समय पर टीडीएस जमा करवाना सुनिश्चित करें.

कार्यक्रम के दौरान बैंक अधिकारियों ने सवाल पूछा. सभी के सवालों का आयकर अधिकारियों ने जवाब दिया. बैंक अधिकारियों ने तय समय सीमा में टीडीएस प्रावधानों का अनुपालन करने की बात कही. मौके पर आयकर अधिकारी एमके पंडित, आयकर निरीक्षक राजकुमार, कर सहायक खेमराज मीणा, सीए रितेश टिबड़ेवाल शामिल थे. जबकि इलाहाबाद बैंक की ओर सहायक उपमहाप्रबंधक देवघर मंडल संदीप कुमार घोषाल, मुख्य प्रबंधक देवघर मंडल नवीन कुमार, मुख्य प्रबंधक राकेश कुमार धा और प्रबंधक गुंजन केशरी सहित देवघर मंडल के विभिन्न शाखाओं के ब्रांच मैनेजर उपस्थित थे.

इलाहाबाद बैंक व आयकर विभाग की टीडीएस कॉरपोरेट मीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें