17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केकएम कॉलेज जमुई में 14 को छात्र संघ चुनाव

भागलपुर : टीएमबीयू के सभी कॉलेजों में 13 को चुनाव हैं जबकि केकेएम कॉलेज जमुई में 14 को छात्र संघ चुनाव होगा. चुनाव सलाहकार समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में टीएमबीयू प्रशासन के द्वारा यह फैसला लिया गया. ला एंड आर्डर को लेकर पुलिस प्रशासन से बातचीत के बाद निर्णय लिया गया. वहां 10 […]

भागलपुर : टीएमबीयू के सभी कॉलेजों में 13 को चुनाव हैं जबकि केकेएम कॉलेज जमुई में 14 को छात्र संघ चुनाव होगा. चुनाव सलाहकार समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में टीएमबीयू प्रशासन के द्वारा यह फैसला लिया गया. ला एंड आर्डर को लेकर पुलिस प्रशासन से बातचीत के बाद निर्णय लिया गया. वहां 10 को नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे.

टीएमबीयू के बजट एकाउंट अफसर एएन सहाय को वहां आब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किये गये हैं. चुनाव तक वह वहां रहेंगे. समिति की बैठक में पूर्व कुलपति प्रो क्षमेन्द्र सिंह, रजिस्ट्रार प्रो एसएन चौधरी, डीन अमिता मोइत्रा, डीएसडब्ल्यू मधुसूदन झा, चुनाव अधिकारी उपेन्द्र साह, प्राक्टर वेदव्यास मुनि आदि मौजूद थे.

नहीं बढ़ेगा नॉमिनेशन का डेट : कार्यकारी कुलपति प्रो क्षमेन्द्र सिंह ने कहा कि छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय तैयार है. नॉमिनेशन का डेट नहीं बढ़ेगा. जब से एडमिशन हुआ है तब से हाजिरी दर्ज की जायेगी.
वैध कारण से नामांकन रद्द : टीएनबी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो वीके दास ने कहा कि कॉलेज ने फाइनल लिस्ट शुक्रवार को जारी नहीं की है. हाजिरी रजिस्टर चेक किया गया. मानवीय भूल हुई है, इसे हम स्वीकार करते हैं. इस संबंध में विवि को भी पत्र लिखा गया है. जिन लोगों के नामांकन रद्द किये गये हैं उसका वैध कारण है. पक्षपात का आरोप निराधार है.
लॉ कॉलेज में निर्विरोध चुने गये वाइस प्रेसीडेंट : टीएनबी लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल मधुसूदन सिंह ने बताया कि कॉलेज में वाइस प्रेसीडेंट व ज्वाइंट सेक्रेटरी निर्विरोध चुन लिये गये हैं. प्रेसीडेंट के लिए चार, जनरल सेक्रेटरी के लिए दो, यूआर के लिए तीन व सीआर के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में हैं.
एफिडेविट फाड़ने के आरोप गलत : मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल एके श्रीवास्तव ने कहा कॉलेज में 22 छात्र चुनाव मैदान में हैं. एफिडेविट फाड़ने के आरोप गलत हैं. छात्र ने एफिडेविट दिया ही नहीं है. वह राजनीति कर रहे हैं.
आरोपों की होगी जांच : चुनाव अधिकारी उपेन्द्र साह ने बताया कि छात्रों की ओर से जो शिकायत मिली है उस पर विचार किया जायेगा. कुलपति प्रो एनके झा के लौटने के बाद रविवार को चुनाव सलाहकार समिति की बैठक में इस संबंध में कोई निर्णय लिया जायेगा. एटेंडेंस कम कर नामिनेशन रद्द करने के आरोप की जांच होगी.
छात्र संघ चुनाव छात्र विरोधी : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन के जिला सचिव श्याम देव ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि विवि छात्र संघ चुनाव एबीवीपी को पदासीन करने का एजेंडा है. टीएनबी कॉलेज में अध्यक्ष व सचिव निर्विरोध चुनने के लिए बाकी सभी दावेदारों के नामांकन रद्द कर दिया गया है. यह चुनाव छात्र विरोधी और अलोकतांत्रिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें