10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकघर वासुदेवपुर का गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचे कर्मचारी

मुंगेर : आइटीसी के भवन में चल रहे उप डाकघर वासुदेवपुर में शुक्रवार की दोपहर एकाएक छत की चट्टान टूट कर टेबुल पर गिर गयी. इस कारण डाकघर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और कामकाज ठप हो गया. डाककर्मी भी काफी डरे हुए हैं. क्योंकि भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है और उसमें […]

मुंगेर : आइटीसी के भवन में चल रहे उप डाकघर वासुदेवपुर में शुक्रवार की दोपहर एकाएक छत की चट्टान टूट कर टेबुल पर गिर गयी. इस कारण डाकघर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और कामकाज ठप हो गया. डाककर्मी भी काफी डरे हुए हैं. क्योंकि भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है और उसमें काम करना परेशानी का सबब बन गया है.

बताया जाता है कि उप डाकघर में शुक्रवार को डाककर्मी अपने-अपने टेबल एवं काउंटर पर काम में मशगूल थे. कुछ डाकिया भी वहां मौजूद थे. तभी अचानक छत का रद्दा टूट कर टेबल पर गिर गया. तेज आवाज होने के कारण डाककर्मी अपने-अपने टेबल व काउंटर छोड़ कर भाग खड़े हुए. कुछ देर के लिए कामकाज भी उप डाकघर में ठप हो गया. जबकि उक्त टेबल पर कार्य निबटा रहे डाककर्मी अपने को सौभाग्शाली मान कर भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे थे कि भगवान की कृपा से मेरे सर पर छत टूट कर नहीं गिरा.
सूचना पर डाक निरीक्षक राकेश भास्कर वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि आइटीसी के भवन में यह डाकघर चलता है. जिसके रेंट का भी भुगतान डाक विभाग कर रही है. भवन की देखरेख आइटीसी कॉपरेटिव द्वारा किया जाना है. जब इस संबंध में आइटीसी कॉपरेटिव के सचिव अमोद यादव को दी गयी तो उन्होंने कहा कि भवन रिपेयरिंग के लिए कोई फंड नहीं है. डाकघर को दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए जगह खोजी जा रही है. क्योंकि यह भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है.
पोस्टमास्टर दिलीप कुमार ने बताया कि भवन जर्जर होने की सूचना पूर्व में ही डाक अधीक्षक को दे दिया गया है. इधर भवन जर्जर रहने एवं शुक्रवार को छत टूट कर गिरने से डाककर्मियों में दहशत व्याप्त है. डाककर्मियों का कहना है कि विभाग को किसी अनहोनी का इंतजार है. क्योंकि कई बार सूचना देने के बावजूद भवन बदला नहीं जा रहा है. ऐसी स्थिति में काम करना कठिन हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें