13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करवा चौथ कल, कृतिका नक्षत्र में होगा अर्घ

गोपालगंज : करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्थी को रखा जाता है. यह त्योहार विवाहित जोड़ी के बीच प्यार का प्रतीक है. करवा चौथ वास्तव में औरतों की मजबूर इच्छाशक्ति का प्रतीक है, जो अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन अखंड निर्जला व्रत करती हैं. ज्योर्तिविद पं राजेश्वरी मिश्रा […]

गोपालगंज : करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्थी को रखा जाता है. यह त्योहार विवाहित जोड़ी के बीच प्यार का प्रतीक है. करवा चौथ वास्तव में औरतों की मजबूर इच्छाशक्ति का प्रतीक है, जो अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन अखंड निर्जला व्रत करती हैं. ज्योर्तिविद पं राजेश्वरी मिश्रा की मानें तो इस बार रविवार की सायं 7.25 बजे से चौथ हो रही है. रात में चौथ होने का लाभ रविवार को है. इसलिए व्रत रविवार को रखा जायेगा. सायं 7.51 बजे चंद्रोदय होगा. चंद्रोदय के साथ ही अति दुर्लभ संयोग कृतिका नक्षत्र भी होगा, जिसमें चंद्र का दर्शनकर पति का चेहरा चलनी से देखने के बाद पति के हाथों जल पीकर व्रती अर्घ देकर अपना व्रत पूरा करेंगी.

द्रौपदी को कृष्ण ने बताया था करवा चौथ का व्रत : एक बार पांडू पुत्र अर्जुन तपस्या करने नीलगिरि नामक पर्वत पर गये. इधर, द्रौपदी बहुत परेशान थीं. उनकी कोई खबर न मिलने पर उन्होंने कृष्ण भगवान का ध्यान किया और अपनी चिंता व्यक्त की. कृष्ण भगवान ने कहा- बहना, इसी तरह का प्रश्न एक बार माता पार्वती ने शंकर जी से किया था. तब शंकर जी ने माता पार्वती को करवा चौथ का व्रत बतलाया, जिसमें पूजन कर चंद्रमा को अर्घ देकर फिर भोजन ग्रहण किया जाता है. सोने, चांदी या मिट्टी के करवे का आपस में आदान-प्रदान किया जाता है, जो आपसी प्रेम-भाव को बढ़ाता है.
पूजन करने के बाद महिलाएं अपने सास-ससुर एवं बड़ों को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लेती हैं. इस व्रत को करने से स्त्रियां अपने सुहाग की रक्षा हर आने वाले संकट से कर सकती हैं.
परंपरा और धर्म से जुड़ी है रस्में : विवाहित महिलाएं सूर्योदय होने से चंद्रमा निकलने तक व्रत रखती हैं . महिलाएं सूर्योदय होने से पहले जो भोजन करती हैं, उसे सरगी कहते हैं. सरगी के बाद महिलाएं पूरे दिन निर्जला रहती हैं. इस दिन महिलाएं व्रत में एकत्रित होकर हाथों पर मेहंदी लगाती और सोलह शृंगार कर व्रत को सजने- सवंरने के साथ मनाती हैं .
व्रत में कुछ बातों का ख्याल : व्रत से पहले खाते समय ज़्यादा हेल्दी खाना खाएं और पानी ज़्यादा से ज़्यादा लें. ओआरएस का घोल ले. डॉ ओपी तिवारी बताते हैं कि व्रत खोलने के बाद ज़्यादा भोजन न करें, अगर आपका कोई ट्रीटमेंट या दवा चल रही है, तो व्रत न करें . व्रत में कोई एक्सरसाइज न करें, इससे शरीर में कमजोरी आ सकती है
उपहार से बढ़ेगी ‘चांद’ की चमक : करवा चौथ पर महिलाएं तो सजने-संवरने का सामान खरीद ही रही हैं. वहीं पति भी मनपसंद गिफ्ट दिलाने के लिए दुकान दर दुकान घूम रहे हैं. सबकी कोशिश है कि गिफ्ट देखकर उनका चांद यानी उनके जीवनसाथी का चेहरा खिल जाए. चूड़ी, कास्मेटिक की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ खूब लग रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें