नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी शुक्रवार को यहां भारतीय टीम के फीफा अंडर 17 विश्व कप के अमेरिका से होने वाले मुकाबले से पहले जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में पहुंचे. देश पहली बार किसी फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और अपने कार्यक्रम मन की बात में इस टूर्नामेंट में काफी दिलचस्पी दिखाने वाले मोदी वीआईपी मंच से उतरकर मैदान में पहुंचे, जहां उन्होंने भारत और अमेरिका के फुटबॉलरों से हाथ मिलाये जिसके बाद दोनों देशों का राष्ट्रगान गाया गया.
इस मौके पर भारत के महान फुटबॉलरों को सम्मानित भी किया. इस मौके पर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और एशियाई फुटबाल परिसंघ के अध्यक्ष शेख सलमान इब्राहिम अल खलीफा मौजूद थे. मोदी ने व्हीलचेयर पर आये पीके बनर्जी, बाईचुंग भूटिया, सुनील छेत्री, सईद नईमुद्दीन, आई एम विजयन, बेमबेम देवी को शाल और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया. चुन्नी गोस्वामी का नाम भी लिया गया लेकिन वह मौके पर मौजूद नहीं थे.