22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश, प्रधान ने केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने योजनाओं के प्रभावी संचालन के बारे में शुक्रवारको चर्चा की, खासकर उन योजनाओं को लेकर जो कौशल विकास से संबंधित हैं. कौशल विकास मंत्री प्रधान ने प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को दिये गये पैकेज के तहत विभिन्न विकास कार्यक्रमों पर प्रगति […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने योजनाओं के प्रभावी संचालन के बारे में शुक्रवारको चर्चा की, खासकर उन योजनाओं को लेकर जो कौशल विकास से संबंधित हैं.

कौशल विकास मंत्री प्रधान ने प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को दिये गये पैकेज के तहत विभिन्न विकास कार्यक्रमों पर प्रगति के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी.

प्रधान ने कहा, बिहार के तेज आर्थिक विकास के लिए केंद्र इस राज्य को अलग नजरिये से देखता है. एक आधिकारिक वक्तव्य में बताया गया कि उनके बीच प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के बारे में विस्तार से चर्चा हुई.

यह एलपीजी गैस की आपूर्ति पाइपलाइन के जरिये करने की योजना है. उनके बीच बरौनी रिफाइनरी के विस्तार पर भी विचार-विमर्श हुआ. इसमें बताया गया कि बरौनी में नयी पेट्रो केमिकल इकाई और आधुनिक उर्वरक इकाई स्थापित की जायेगी.

कुमार और प्रधान के बीच एलपीजी गैस की पाइपलाइन के जरिये आपूर्ति पर भी चर्चा हुई जिसमें इस पर सहमति बनी कि यह किसी एक जिले में पायलट परियोजना के तौर पर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें