17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद्मश्री मुकुंद नायक ने गायन से दिया प्रकृति को बचाने का संदेश

हजारीबाग: आदिवासी सरना समिति की ओर से मोरांगी पंचायत के हत्यारी गांव में गुरुवार को जतरा मेला का आयोजन किया गया. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण खूब झूमे. कार्यक्रम का उदघटन मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रदीप प्रसाद व लोक गायक पद्मश्री मुकुंद नायक ने संयुक्त रूप से किया. मुकुंद नायक ने […]

हजारीबाग: आदिवासी सरना समिति की ओर से मोरांगी पंचायत के हत्यारी गांव में गुरुवार को जतरा मेला का आयोजन किया गया. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण खूब झूमे. कार्यक्रम का उदघटन मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रदीप प्रसाद व लोक गायक पद्मश्री मुकुंद नायक ने संयुक्त रूप से किया. मुकुंद नायक ने कहा कि जतरा मेला का उद्देश्य आदिवासी एवं मूलवासियों को उनकी संस्कृति से जोड़ना है.

आज आदिवासी युवक पाश्चात्य संस्कृति को अपनाने लगे हैं और अपनी पारंपरिक संस्कृति, रीति-रिवाजों को भूल रहे हैं. इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम कर उन्हें जोड़ना है. सरकार ने संस्कृति को बचाने के लिए किये गये कार्य पर उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा. समाजसेवी प्रदीप प्रसाद ने कहा कि आदिवासी सभ्यता संस्कृति बची रहे, इसलिए ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए. आदिवासी लोकगीत, नृत्य एवं रहन-सहन, वेशभूषा को आज की पीढ़ी को बताना जरूरी है.

मुकुंद नायक की गीतों में जल, जंगल व जमीन बचाने का संदेश
पद्मश्री मुकुंद नायक ने आदिवासी संस्कृति को अपने गीतों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. गीतों के माध्यम से जल, जंगल, जमीन की रक्षा का संदेश दिया. आदिवासी युवतियों ने अपनी पारंपरिक पोशाकों में सामूहिक नृत्य कर कर बहुरंगी कला पेश की. इससे पहले हत्यारी के दीपा टोला, महुआ टोला, तुरका टोला एवं मांझी टोला के युवक-युवती ढोल-नगाड़ा व मांदर की धून पर नृत्य करते जतरा मैदान पहुंचे. कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष रवि कच्छप, सचिव सोनू तिर्की, कोषाध्यक्ष समीर कुजूर, महेश उरांव, संचालक रवि लकडा, इसके अलावा सुनील लकड़ा, जगदेव लकड़ा, नरेंद्र कुजूर, जीतेंद्र लकड़ा, अंगद कच्छप, प्रवेश हांसदा, दिनेश लिंडा, प्रकाश लकड़ा, वीरेंद्र किस्पोटा, रौशन किस्पोटा, संदीप किस्पोटा, नारायण लिंडा, दीपक लकड़ा, सुधीर कुजूर, अंकुश लिंडा, आशीष लिंडा, अमर लकड़ा, कुलदीप किस्पोटा, मुकेश लिंडा, राजू तिर्की, अघनू मांझी, राजदेव मांझी, सुरेश मांझी, भोला मांझी, कार्तिक मांझी, सुशंति लकड़ा, उषा लकड़ा समेत कई महिलाएं शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें