लोहरदगा: किस्को थाना क्षेत्र में बाक्साइट माइंस में चलने वाले ट्रक (जेएच-08डी- 6305) को मसूरियाखाड़ सलैया के पास से अपराधी होने का भय दिखा कर अगवा करनेवाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
यह जानकारी देते हुए एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि 17 जून को मसूरियाखाड़ सलैया के पास से चार अपराधियों ने उग्रवादी बता कर ट्रक ड्राइवर ट्रक व उसका मोबाइल लूट लिये थे. इस संबंध में किस्को थाना में 18 जून 2017 को किस्को थाना कांड संख्या 22-2017 के तहत मामला दर्ज किया गया था. घटना की जानकारी मिलते एसपी ने छापामारी दल का गठन कर ट्रक बरामदगी का निर्देश दिया था. एसपी के निर्देश के आलोक में छापामारी दल द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए ट्रक को सोपारण नाला के पास से 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया था. इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया गया. अपराधी लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र के सोस गांव निवासी विरेंद्र उरांव (पिता- राम प्रताप उरांव) को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में वीरेंद्र उरांव ने पुलिस को बताया कि वह 2012 में रिचूघुटा के रेलवे ठेकेदार की हत्या के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है.
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से सिम लगा एक मोबाइल बरामद किया है. इस कांड में शामिल चार अपराधियों में एक अपराधी की गिरफ्तारी के बाद उग्रवादी संगठन का सदस्य बता कर घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों का मनोबल कमजोर हुआ है. पुलिस को मामले के उद्भेदन में सफलता मिल रही है. इस कांड के उद्भेदन के लिए छापामारी दल में किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, सअनि अविनाश कुमार सिंह, रिजर्व गार्ड तरुण ललित सांगा, ईश्वर सिंह व विशेष छापामारी दल के सदस्य शामिल थे. मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी मौजूद थे.