13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में हिंसक झड़पों को लेकर अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

पटना / नयी दिल्ली: बिहार में मुहर्म के मौके पर कुछ स्थानों पर हुई हिंसक झड़पों के मामलों को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है.बतायाजारहा है कि सीतामढ़ी संघर्ष समिति नामक संगठन की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने यह कदम उठाया. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गैयूरल […]

पटना / नयी दिल्ली: बिहार में मुहर्म के मौके पर कुछ स्थानों पर हुई हिंसक झड़पों के मामलों को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है.बतायाजारहा है कि सीतामढ़ी संघर्ष समिति नामक संगठन की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने यह कदम उठाया. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गैयूरल हसन रिजवी ने मीडिया को बताया कि हमारे पास शिकायत की गयी थी कि बिहार में मुहर्म के मौके पर कुछ स्थानों पर हिंसा हुई और प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई हमने शुक्रवार को राज्य सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर रिपोर्ट तलब की है.

हमने कहा है कि वह जल्द से जल्द रिपोर्ट दें. रिजवी ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग इस मामले में आगे कदम उठाएगा आयोग के समक्ष की गई शिकायत में सीतामढी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज ने आरोप लगायाहैकि गत 1 अक्तूबर 2017 को मोहरर्म जुलूस के दौरान जिला के बेला मजपकौनी, बाजपट्टी, बैरगनिया तथा सीतामढ़ी शहर के जानकी इलाकों में दो पक्षों में हुई झडपों में कई लोग घायल हुए. प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए एक ही पक्ष के करीब 100 लोगों की गिरफ्तारी की है. पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-
एक नवंबर को मॉरीशस जायेंगे सीएम नीतीश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें