खरसावां, कुचाई व बड़ाबांबो में 300 से ज्यादा स्थानों पर बने हैं पंडाल
Advertisement
मां लक्खी की पूजा कर सुख-समृद्धि की हुई कामना
खरसावां, कुचाई व बड़ाबांबो में 300 से ज्यादा स्थानों पर बने हैं पंडाल खरसावां : खरसावां, कुचाई, बड़ाबांबो समेत आसपास के क्षेत्रों में धन की देवी मां लक्खी की पूजा गुरुवार को शुरू हुई. खरसावां व कुचाई के विभिन्न क्षेत्रों में करीब तीन सौ स्थानों पर पंडाल निर्माण कर मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित की […]
खरसावां : खरसावां, कुचाई, बड़ाबांबो समेत आसपास के क्षेत्रों में धन की देवी मां लक्खी की पूजा गुरुवार को शुरू हुई. खरसावां व कुचाई के विभिन्न क्षेत्रों में करीब तीन सौ स्थानों पर पंडाल निर्माण कर मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूजा की शुरुआत शाम को स्थानीय जलाशयों से कलश यात्रा निकाल कर की गयी. इसके पश्चात पंडालों में कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी, जिसमें बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं शामिल हुई. वहीं शुक्रवार को भंडारा, जबकि रात में अधिकांश कमेटियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. खरसावां के खेलारीसाही, बेहरासाही, बाजारसाही, बुरुडीह, दितसाही,
कृष्णापुर समेत विभिन्न स्थानों पर आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं.
लक्ष्मी-नारायण की पूजा : गुरुवार को पवित्र शरद पूर्णिमा के मौके पर घरों में लक्ष्मी-नारायण की पूजा की गयी. महिलाओं ने व्रत रख कलश स्थापना के साथ लक्ष्मी-नारायण की पूजा की. मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी-नारायण की पूजा से समृद्धि आती है. रात को चन्द्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने भोजन ग्रहण किया.
ओड़िया समुदाय का कार्तिक व्रत शुरू : ओड़िया समुदाय की महिलाओं का कार्तिक व्रत भी गुरुवार से शुरू हुआ. महिलाओं ने अहले सुबह स्नान अर्घ्य देने के पश्चात तुलसी मंडप के पास आकर्षक रंगोली बना कर राधा-दामोदर की पूजा की. यह व्रत अगले एक माह तक चलेगा. एक माह तक तुलसी मंडप के पास दीप दान किया जाता है. इसे आकाश दीप कहते हैं.
राजनगर में हर्षोल्लास से मनी लक्ष्मी पूजा
इधर, राजनगर बाजार, साहु काॅलोनी, गाजीडीह, रोड़ा, कालाझारना, मागरकेला समेत कई गांवों में मां लक्ष्मी की पूजा हर्षोंल्लास से की जा रही है. पूजा के उपलक्ष्य पर गाजीडीह में शुक्रवार को बुगी-वुगी का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement